पटना साहिब: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. एक ओर जहां एनडीए और महागठबंधन ने अब तक उम्मीदवारों पर सस्पेंस बरकरार रखा है. वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी करने में लगी हुई है. जनाधिकार पार्टी हर विधान सभा में अपना उमीदवार खड़ा कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने पटना साहिब से विक्रम साह को उम्मीदवार घोषित किया है.
जाप अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कहा कि उनके प्रत्याशी सत्ताधारी सरकार की पोल खोल कर उन्हें बेनकाब करेंगे. बीते 30 सालों से जो अन्याय हुआ है, जनता इस बार उसका मुहतोड़ जबाब देगी. विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी में बिहार पीछे है. जाप उम्मीदवार विक्रम साह इन सभी मुद्दों को लेकर पटना साहिब से भाग्य आजमाने निकले हैं.
'किसानों के खिलाफ है एनडीए सरकार'
नवल किशोर यादव ने कहा कि 30 साल की क्या है लाचारी, अधिकार मांगे हर बिहारी. यानी 30 सालों से बिहार को लूटा गया, युवाओं को अंधेरे में रखकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. किसान कर्ज में डूब रहे हैं और बेशर्म सरकार उनपर राजनीत कर रही है. जब जनाधिकार पार्टी ने आवाज उठाई तो सरेआम सत्ता के नशे चूर में प्रसाशनिक जवानों के सामने लाठी डंडे से पीटकर लोकतंत्र की हत्या की गई.
'प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही बीजेपी'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि अब बिहार को बचाने का मौका आ गया है. अब हर बिहारी जन अधिकार पार्टी के साथ रहकर सरकार को मुंहतोड़ जबाब देगी. किसानों के समर्थन में लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं पर भाजपा के समर्थकों ने सत्ता का दुरुपयोग कर हमला किया है. इससे साफ जाहिर है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है.