ETV Bharat / state

2 घंटे के लिए खाली होगा यूक्रेन का एयर स्पेस फिर लौटेंगे भारतीय छात्र- विधायक श्रेयसी सिंह - खाली होगा यूक्रेन का एयर स्पेस

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने पटना में कहा कि दो घंटे के लिए यूक्रेन का एयर स्पेस खाली होगा. जिसके बाद भारतीय छात्र अपने वतन लौटेंगे. रूस और यूक्रेन में संघर्ष जारी (War Between Russia And Ukraine) है. जिसके चलते यूक्रेन में भारत के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. पढ़िये पूरी खबर.

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:13 PM IST

पटना: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है. लड़ाई के बीच यूक्रेन में रहकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे भारत के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. वहां हवाई जहाजों का संचालन ठप है और सीमाओं पर हालत खराब हैं. भारतीय छात्रों को यूक्रेन से देश सकुशल वापस लाना केंद्र सरकार की बड़ी चुनौती बनी हुई है. यूक्रेन से छात्रों को वापस देश लाने के मुद्दे पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने अपना बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

भारतीय छात्रों और भारतीय प्रोफेशनल के पास खाने-पीने का भी सामान खत्म हो रहा है और इसकी समस्याएं भी शुरू हो रही है. हालांकि भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जाएगा. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए सरकार ने 1800118797 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा कई अन्य हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

यूक्रेन में बिहार के ही लगभग एक हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं. ऐसे में इन छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के बिहार भवन में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय इस संकट पर गंभीरता से काम कर रहा है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री में बात की है. जहां उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि अगले 48 घंटे के अंदर 2 घंटे के लिए एयर स्पेस खाली कराया जाएगा और इस दौरान एयरलिफ्ट कर वहां फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि इस 2 घंटे के दौरान एयर इंडिया के माध्यम से सरकार सभी भारतीयों को देश वापस लाने में सफल होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है. लड़ाई के बीच यूक्रेन में रहकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे भारत के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. वहां हवाई जहाजों का संचालन ठप है और सीमाओं पर हालत खराब हैं. भारतीय छात्रों को यूक्रेन से देश सकुशल वापस लाना केंद्र सरकार की बड़ी चुनौती बनी हुई है. यूक्रेन से छात्रों को वापस देश लाने के मुद्दे पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने अपना बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

भारतीय छात्रों और भारतीय प्रोफेशनल के पास खाने-पीने का भी सामान खत्म हो रहा है और इसकी समस्याएं भी शुरू हो रही है. हालांकि भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जाएगा. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए सरकार ने 1800118797 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा कई अन्य हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

यूक्रेन में बिहार के ही लगभग एक हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं. ऐसे में इन छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के बिहार भवन में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय इस संकट पर गंभीरता से काम कर रहा है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री में बात की है. जहां उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि अगले 48 घंटे के अंदर 2 घंटे के लिए एयर स्पेस खाली कराया जाएगा और इस दौरान एयरलिफ्ट कर वहां फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि इस 2 घंटे के दौरान एयर इंडिया के माध्यम से सरकार सभी भारतीयों को देश वापस लाने में सफल होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.