पटना: आरजेडी की अगुवाई वाली महागठबंधन में कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल हो गई है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जोर-शोर से बैठक और मेल मिलाप का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में माले नेताओं ने सोमवार को आरजेडी कार्यालय में पार्ट के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरीष्ठ नेता भोला यादव के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की.
इधर आरजेडी ने स्पष्ट किया है कि कोई संख्या की घोषणा नहीं हो रही. हम सिर्फ सीटों के आधार पर बातचीत कर रहे हैं और सभी 243 प्रत्याशी महागठबंधन का चेहरा होंगे.
सीट शेयरिंग में नहीं कोई परेशानी- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सीट शेयरिंग पर वर्चुअल माध्यम से भी लगातार चर्चा चल रही है. इसे लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के मन मुताबिक ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसमें कहीं कोई गलत बात भी नहीं है, लेकिन हम मिल बैठकर सारे मुद्दों को सुलझा लेंगे और समय आने पर इसकी घोषणा भी की जाएगी.
संख्या महत्वपूर्ण नहीं- आरजेडी
लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का आधार क्या होगा इसे लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हमारे लिए संख्या महत्वपूर्ण नहीं है. महागठबंधन में सीट टू सीट बातचीत हो रही है. यानी जिस सीट पर जिस पार्टी का प्रत्याशी मजबूत होगा, वही महागठबंधन का चेहरा बनेगा.
इन आधारों पर होगा सीटों का बंटवाराः
- परंपरागत सीट
- राजनीतिक आधार
- वोट बैंक
- पिछले चुनाव में जीत हार का अंतर
सीट शेयरिंग का(संभावित) फॉर्मूलाः - राजद - 135-140
- कांग्रेस - 60-65
- वामदल - 20-22
- रालोसपा - 10-15
- वीआइपी - 5-10
- झामुमो - 1-2