ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद पर बोले जगदानंद- हम उनके लिए चिंतित, आप भी रखें अपना ध्यान - patna news

लालू परिवार के संकटमोचक कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पार्टी के लोग बेचैन हो गए. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच चुनाव की तैयारियों में लगेंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:41 PM IST

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. इस बात की जानकारी आरजेडी नेताओं ने दी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम रघुवंश बाबू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच चुनाव की तैयारियों में लगेंगे.

'मीडिया के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत'
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रघुवंश सिंह के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवाल को लेकर पहले तो मीडिया पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह की नजदीकियां काम के दौरान मीडिया के लोगों के बीच होती है. उससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों से ही नेताओं को भी खतरा हो सकता है. हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि ताली पीटने के दौरान रघुवंश सिंह को संक्रमण हुआ है, तो वह इस बात को टाल गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'लालू प्रसाद यादव को किया परेशान'
बता दें कि बिहार में लालू परिवार के संकटमोचक कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में जैसे ही यह पता चला कि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं, पार्टी के भीतर भी हलचल मच गई. पूर्व सीएम राबड़ी देवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक परेशान हो गए. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कई बार रघुवंश प्रसाद सिंह से बात भी की. हालांकि इस खबर से सबसे ज्यादा उनके प्रिय दोस्त और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को परेशान किया.

patna
लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम (फाइल फोटो)

कोरोना सैंपल लेने की तैयारी
रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. खासकर स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार वालों, उनके रिश्तेदारों और उनके बेहद करीबी लोगों का भी कोरोना सैंपल लेने की तैयारी में है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह को उनके पैतृक गांव महनार से पटना एम्स में भर्ती कराने के लिए लाया गया था. भर्ती कराने आए 4 लोगों में रघुवंश प्रसाद सिंह के दो भतीजे राजेश सिंह और मुकेश सिंह हैं, जबकि दो रघुवंश प्रसाद सिंह के ड्राइवर हैं.

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. इस बात की जानकारी आरजेडी नेताओं ने दी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम रघुवंश बाबू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच चुनाव की तैयारियों में लगेंगे.

'मीडिया के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत'
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रघुवंश सिंह के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवाल को लेकर पहले तो मीडिया पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह की नजदीकियां काम के दौरान मीडिया के लोगों के बीच होती है. उससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों से ही नेताओं को भी खतरा हो सकता है. हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि ताली पीटने के दौरान रघुवंश सिंह को संक्रमण हुआ है, तो वह इस बात को टाल गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'लालू प्रसाद यादव को किया परेशान'
बता दें कि बिहार में लालू परिवार के संकटमोचक कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में जैसे ही यह पता चला कि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं, पार्टी के भीतर भी हलचल मच गई. पूर्व सीएम राबड़ी देवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक परेशान हो गए. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कई बार रघुवंश प्रसाद सिंह से बात भी की. हालांकि इस खबर से सबसे ज्यादा उनके प्रिय दोस्त और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को परेशान किया.

patna
लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम (फाइल फोटो)

कोरोना सैंपल लेने की तैयारी
रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. खासकर स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार वालों, उनके रिश्तेदारों और उनके बेहद करीबी लोगों का भी कोरोना सैंपल लेने की तैयारी में है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह को उनके पैतृक गांव महनार से पटना एम्स में भर्ती कराने के लिए लाया गया था. भर्ती कराने आए 4 लोगों में रघुवंश प्रसाद सिंह के दो भतीजे राजेश सिंह और मुकेश सिंह हैं, जबकि दो रघुवंश प्रसाद सिंह के ड्राइवर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.