ETV Bharat / state

द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए CM नीतीश, RJD बोली- 'बेमेल शादी कपारे पर सिंदूर' - ईटीवी भारत

देश की नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह (Droupadi Murmu Swearing) में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में तो कोई मेल ही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

Jagdanand Singh
Jagdanand Singh
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:50 PM IST

पटना : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu Swearing) ने आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली. इस मौके पर देश के कई दिग्गज मौजूद थे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं थे. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Leader Jagdanand Singh) ने इसको लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में कोई मेल नहीं है.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए CM नीतीश, RJD बोली- 'बिहार NDA में सब ठीक नहीं'

''मैं तो बार-बार कहता हूं ये बेमेल शादी है. कहावत है न.. बेमेल शादी कपारे पर सिंदूर. किस बात का मेल है. यदि उनके साथ नीतीश मिल गए हों, सारे सिद्धांतों के साथ, तो समाजवाद से अलग जा चुके हैं. तब कुर्सी की लड़ाई है इनकी.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

आरजेडी ने किया सवाल : इससे पहले पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी हमला किया था. उन्होंने कहा था, ''लगातार भाजपा के नेता गृह विभाग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आते हैं. ऐसे में सब कुछ सामने दिखता है और जो कुछ दिख रहा है उससे सब स्थिति स्पष्ट है. कारण क्या है ये तो जदयू के लोग ही बताएंगे लेकिन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार का भाग नहीं लेना एक सवाल जरूर है जिसे विपक्ष जानना चाहता है. आखिर एनडीए के बड़े नेता कहे जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश इस समारोह से दूर क्यों रहे.''

'नीतीश कुमार के पास बहुत काम' : हालांकि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने इसपर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण मात्र एक औपचारिकता है और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए यह कोई चर्चा का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री के पास और भी अनेक काम होते हैं.

"राष्ट्रपति का चुनाव तो हो गया है, शपथ ग्रहण तो एक औपचारिकता मात्र है. उसमें सीएम नहीं जा रहे हैं या कोई नहीं जा रहा है तो यह बहुत गौर करने का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री को बहुत सारे काम रहते हैं इसलिए नहीं गए. एनडीए में सब ठीक है. बीच-बीच में बीजेपी के लोग जो बयान दे देते हैं उसको लेकर कई बार कन्फ्यूजन फैलता है. बीजेपी को बयान से परहेज करना चाहिए."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

इधर, बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव को जनता ने विपक्ष में बैठने का वोट दिया है. आरजेडी दिवास्वप्न देख रही है लेकिन दिवास्वप्न कभी पूरा होता नहीं है. आरजेडी नेताओं के बयान से उनकी ही जग हंसाई हो रही है. बिहार में एनडीए सरकार विकास के कार्य में लगी है."

पटना : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu Swearing) ने आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली. इस मौके पर देश के कई दिग्गज मौजूद थे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं थे. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Leader Jagdanand Singh) ने इसको लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में कोई मेल नहीं है.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए CM नीतीश, RJD बोली- 'बिहार NDA में सब ठीक नहीं'

''मैं तो बार-बार कहता हूं ये बेमेल शादी है. कहावत है न.. बेमेल शादी कपारे पर सिंदूर. किस बात का मेल है. यदि उनके साथ नीतीश मिल गए हों, सारे सिद्धांतों के साथ, तो समाजवाद से अलग जा चुके हैं. तब कुर्सी की लड़ाई है इनकी.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

आरजेडी ने किया सवाल : इससे पहले पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी हमला किया था. उन्होंने कहा था, ''लगातार भाजपा के नेता गृह विभाग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आते हैं. ऐसे में सब कुछ सामने दिखता है और जो कुछ दिख रहा है उससे सब स्थिति स्पष्ट है. कारण क्या है ये तो जदयू के लोग ही बताएंगे लेकिन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार का भाग नहीं लेना एक सवाल जरूर है जिसे विपक्ष जानना चाहता है. आखिर एनडीए के बड़े नेता कहे जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश इस समारोह से दूर क्यों रहे.''

'नीतीश कुमार के पास बहुत काम' : हालांकि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने इसपर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण मात्र एक औपचारिकता है और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए यह कोई चर्चा का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री के पास और भी अनेक काम होते हैं.

"राष्ट्रपति का चुनाव तो हो गया है, शपथ ग्रहण तो एक औपचारिकता मात्र है. उसमें सीएम नहीं जा रहे हैं या कोई नहीं जा रहा है तो यह बहुत गौर करने का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री को बहुत सारे काम रहते हैं इसलिए नहीं गए. एनडीए में सब ठीक है. बीच-बीच में बीजेपी के लोग जो बयान दे देते हैं उसको लेकर कई बार कन्फ्यूजन फैलता है. बीजेपी को बयान से परहेज करना चाहिए."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

इधर, बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव को जनता ने विपक्ष में बैठने का वोट दिया है. आरजेडी दिवास्वप्न देख रही है लेकिन दिवास्वप्न कभी पूरा होता नहीं है. आरजेडी नेताओं के बयान से उनकी ही जग हंसाई हो रही है. बिहार में एनडीए सरकार विकास के कार्य में लगी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.