पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चिराग पासवान को बिहार की जनता का आवाज बताया. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद प्रदेश की 13 करोड़ जनता चिराग के साथ है. वहीं, अगली सरकार ने पीडीए के समर्थन के बिना नहीं बनेगी.
दलितों के सच्चे भक्ते थे रामविलास पासवान
पटना के होटल मौर्या में राजद के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के मिलन समारोह के दौरान पप्पू यादव ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान सेकुलरिज्म के सबसे बड़े चेहरा थे. बिहार के सेकुलर मिजाज को बचाने, संप्रदायिकता को जड़ से मिटाने और जातीयता को समाप्त कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. पप्पू यादव ने कहा स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का वक्त आ गया है.
क्या कहते हैं पप्पू यादव
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि रामविलास पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी, जब बिहार के अंतिम व्यक्ति को भी आर्थिक आजादी मिलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि पीडीए की सरकार बनने के एक साल के बाद भी कमजोर, गरीब और दलितों का शोषण होता है तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे.