पटनाः आईटीआई उम्मीदवारों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा के तहत हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा कराई जाएगी. इसे लेकर बीएसईबी ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.
परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट पर उपल्बध
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हिंदी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट पर दिनांक 15 फरवरी से 07 मार्च तक डाउनलोड किया जाएगा. इसके बाद सभी अभ्यर्थी डाउनलोड किए गए परीक्षा फॉर्म को विधिवत भरते हुए संबंधित संस्थान के प्रधान के कार्यालय में जमा करेंगे. संबंधित आईटीआई के प्रधान से अभ्यर्थी प्राप्त परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन रूप से समिति के वेबसाइट पर दिनांक 15 फरवरी से 11 मार्च तक अपलोड करे सकते हैं.
आवेदन शुल्क भी जारी
इसके साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी जारी कर दिए गए हैं. सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए 1170 रुपये जबकि एससी-एसटी और ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए 945 रुपये तय की गई है. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएंगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा के परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों का अंक पत्र व प्रमाण पत्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान के कार्यालय में बिहार बीएसईबी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
इस परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612 223 2074 पर संपर्क किया जा सकता है.