ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार, कोरोना वैक्सीनेशन और जांच तेज - कोरोना वैक्सीनेशन

गुरुवार से बिहार में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ताकि पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सके.

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल
मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:31 PM IST

मसौढ़ी: कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युद्धस्तर पर कोविड की जांच और वैक्सीनेशन की जा रही है.

बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के सभी बीडीओ, सीओ एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए.

अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड को तैयार कर दिया गया है. जबकि 1 अप्रैल से 45 वर्ष के लोगों को युद्धस्तर से वैक्सीनेशन देने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में पंचायत स्तरीय विकास मित्र को नोडल पदाधिकारी बनाया जा रहा है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड की जांच और वैक्सीनेशन दोनों युद्धस्तर से चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 लोगों को आज वैक्सीन दिया गया है. जबकि धनरूआ में 45 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों पेंशनरों को वैक्सीन दिया जा रहा है एवं मसौढ़ी के लहसुना एवं भगवानगंज अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड की जांच की जा रही है.

मसौढ़ी: कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युद्धस्तर पर कोविड की जांच और वैक्सीनेशन की जा रही है.

बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के सभी बीडीओ, सीओ एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए.

अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड को तैयार कर दिया गया है. जबकि 1 अप्रैल से 45 वर्ष के लोगों को युद्धस्तर से वैक्सीनेशन देने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में पंचायत स्तरीय विकास मित्र को नोडल पदाधिकारी बनाया जा रहा है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड की जांच और वैक्सीनेशन दोनों युद्धस्तर से चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 लोगों को आज वैक्सीन दिया गया है. जबकि धनरूआ में 45 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों पेंशनरों को वैक्सीन दिया जा रहा है एवं मसौढ़ी के लहसुना एवं भगवानगंज अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.