पटनाः राजधानी में पीएमसीएच अस्पताल के सभी विभागों में कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन बेड तैयार हो गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के सभी विभागों में आइसोलेशन बेड तैयार कराने का निर्णय लिया था.
कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड तैयार
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि टाटा वार्ड के जनरल वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पेडियाट्रिक्स, गायनी, गुजरी वार्ड समेत सभी वार्ड में आइसोलेशन भी तैयार किए गए हैं. साथ ही सर्जरी वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की अलग से व्यवस्था की गई है.
कोविड के 19 सस्पेक्टेड मरीज
डॉ. विमल कारक ने बताया कि शुक्रवार के दिन पीएमसीएच में कोविड के 19 सस्पेक्टेड मरीज पहुंचे हैं. जिनका सैंपल लिया जा चुका है और देर रात तक या अगले दिन सुबह तक रिपोर्ट आ जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में एडमिट किसी भी कोरोना सस्पेक्टेड मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है. वहीं, बुधवार को एक कोरोना मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.