पटना(पालीगंज): जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर-रानीपुर पंचायत में इंदिरा आवास के फॉर्म के बदले पैसे की उगाही की जा रही है. पंचायत के वार्ड नंबर-10 के लोगों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार से इसकी शिकायत की. जिसके बाद एसडीओ ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है
वार्ड पार्षद कर रहे पैसों की मांग
ग्रामीणों ने कही कि वार्ड नंबर-10 के पार्षद भागीरथ ठाकुर इंदिरा आवास के फॉर्म के बदले 500 रुपए की मांग कर रहे हैं. पैसे देने से मना करने पर फॉर्म नहीं दिया जाता है. लोगों की शिकायत पर एसडीओ ने वार्ड पार्षद को फोन किया तो उसने कहा कि पंचायत के मुखिया के कहने पर फॉर्म के बदले 500 रुपए की मांग की जा रही है.
एसडीओ ने दिए जांच के आदेश
एसडीओ ने संबंधित बीडीओ चिरंजीवी पांडेय को मामले की जांच के आदेश दिए है. बीडीओ को 4 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. एसडीओ ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.