पटना/रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. लालू किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू इन दिनों अपना इलाज रिम्स में करा रहे हैं. फिलहाल राजद सुप्रीमो रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट हैं. उनकी किडनी मात्र 37 प्रतिशत ही काम कर रही है. गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए लालू के सेवक ने अपनी किडनी राजद अध्यक्ष को डोनेट करने की बात कही है.
लालू प्रसाद यादव को किडनी देने की घोषणा उनके सेवक इरफान अंसारी ने की है. अंसारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव जन-जन के नेता हैं. जब भी जरूरत होगी वो लालू प्रसाद को अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं. अंसारी के मुताबिक वो और उनका परिवार लालू को किडनी देने के लिए तैयार है. अगर उनकी किडनी मैच नहीं करती है, इस स्थिति में परिवार के लोग डोनेट करेंगे.
लालू किडनी, शुगर सहित कई गंभीर बीमारियों से हैं ग्रस्त
चारा घोटाले में कोर्ट द्वारा सजायाफ्ता ठहराए गए लालू यादव कई गंभीर रोगों से पीड़ित हैं. लालू यादव को डायबिटीज की सबसे ज्यादा समस्या है. वहीं, किडनी मात्र 37 फीसदी ही काम कर रहा है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि वे शुगर, किडनी, हाई ब्लड प्रेशर, फिस्चुला, लीवर और किडनी से संबंधित 11 बीमारियों से पीड़ित हैं.
-
लालू की सेहत पर तेजस्वी ने जताई चिंता, इंफेक्शन की वजह से पहले से कम काम कर रही है किडनी#BiharNews #ETVbharat @laluprasadrjd https://t.co/tiCeTNerMN
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लालू की सेहत पर तेजस्वी ने जताई चिंता, इंफेक्शन की वजह से पहले से कम काम कर रही है किडनी#BiharNews #ETVbharat @laluprasadrjd https://t.co/tiCeTNerMN
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019लालू की सेहत पर तेजस्वी ने जताई चिंता, इंफेक्शन की वजह से पहले से कम काम कर रही है किडनी#BiharNews #ETVbharat @laluprasadrjd https://t.co/tiCeTNerMN
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
37 प्रतिशत किडनी ही कर रही है काम
पिछले दिनों खबर आई थी कि उनकी किडनी की कार्यक्षमता 63 प्रतिशत तक गिर गयी थी, यानी उनकी किडनी सिर्फ 37 प्रतिशत ही काम कर रही है. इस खबर से लालू यादव के परिवार के लोग काफी चिंतित हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे थे. पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सेहत बहुत खराब है. 50 प्रतिशत की जगह अब सिर्फ 37 प्रतिशत किडनी काम कर रही है.
लालू को मेडिकल आधार पर मिले बेल
तेजस्वी यादव के मुलाकात के बाद मांझी ने भी लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मांग करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद को मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिलनी चाहिए. मांझी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जब मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिल सकता है, तो फिर लालू प्रसाद यादव को क्यों नहीं.