पटना: भारतीय रेलवे ने सिख धर्म के श्रद्धालुओं के सम्मान में 5 अप्रैल से कई यात्राओं की शुरुआत की है. रेलवे की ओर से विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत की गई है. इस यात्रा के दौरान कई गुरुद्वारा, सिख गुरुओं आदि विभिन्न स्तरों पर लेकर जाया जाता है. भारतीय रेलवे ने इस यात्रा को सिख तीर्थस्थलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि 5 अप्रैल से इस यात्रा की शुरुआत होती है. यह यात्रा 11 दिन 10 रातों की हैं. उन्होंने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- पटनाः गुरुवार को खालसा पंथ स्थापना दिवस, गुरुद्वारे में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत: आईआरसीटीसी के द्वारा अप्रैल में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की गई है. जिसमें 9 स्लीपर क्लास कोच, 1 एसी-3 टियर और 1 एसी-2 टियर कोच, 1 पेंट्री कार, 2 जेनरेटर कोच शामिल है. बताया जाता है कि यह गाड़ी लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में रुकेगी जहां यात्री चढ़ और उतर सकते हैं. वहीं इस पूरे टूर पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. वहीं रेल मंत्रालय ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रही है. वहीं अपने देश की कई प्रकार के सांस्कृतिक भव्यता को प्रदर्शित करने की तैयारी की है.
लखनऊ से होगी शुरुआत: भारतीय रेल ने इस पैकेज के लिए 11 दिनों की यात्रा शुरु की है. लगभग 20 हजार रुपये की टिकट लगने वाली है. वहीं इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से शुरू की जाएगी. वहीं इस यात्रा की अंतिम दिन 15 अप्रैल 2023 को होगी.इस यात्रा के दौरान विरासत-ए-खालसा, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, सरहिंद गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त हरिमंदिर साहिब, वहीं भठिंडा में श्री दमदमा साहिब, आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा, पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब शामिल है.
कई तरह की सुविधाएं मिलेगी: 678 यात्रियों के लिए बुकिंग की जारी है. इस यात्रा में सभी लोगों के लिए आरामदायक जगहें मिलेगी. वहीं सभी यात्रियों की सुविधा का विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा. इस पैकेज टूर में विशेष कोच के साथ ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन के साथ गुणवत्ता वाले कई होटलों, उन इलाकों में आवागमन की सुविधा और आरामदायक वाहनों में दर्शनीय स्थल की यात्रा, टूर एस्कॉर्ट्स सेवा, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग, आदि इस यात्रा को आरामदायक बनायेंगे. कई यात्री इस टूर पैकेज में आनंदपुर साहिब श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा के साथ ही विरासत-ए-खालसा कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब श्री हरिमंदिर साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हुजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जैसे सिख स्थानों की यात्रा की जाएगी.