पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून 2016 से लागू है. इसके बावजूद राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी जारी है. होली से पहले पटना में शराबियों पर नकेल (Action on Alcoholics in Patna) कसने में मद्य निषेध विभाग जुटा है. इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग ने पटना ट्रैफिक पुलिस को 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन सौंपा है. इन ब्रेथ एनालाइजर मशीनों से वाहनों के कागजात जांच करने वाली ट्रैफिक पुलिस अब शराब पीकर वाहन चलाने वाले और सड़कों पर घूमने वाले लोगों की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- गोपालगंज में फिर से संदिग्ध हालात में दो की मौत, परिजन बोले- 'जहरीली शराब ने ली जान'
बता दें कि कारगिल चौक मौजूद महिला और पुरुष ट्रैफिक पुलिसकर्मी संदिग्धों की ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच (Investigation of Alcoholics with Breathalyzer ) कर रहे हैं. पटना के तमाम चौक-चौराहों पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी शराब पीकर इधर-उधर घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- कटिहार में दो महिलाओं समेत 3 की संदिग्ध मौत, सवाल- जहरीली शराब ने ली जान?
पटना के कारगिल चौक पर ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की जांच कर रहे एसआई पुरुषोत्तम ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. अगर कोई शराब पीकर इधर-उधर घूमता या वाहन चलाता नजर आता है तो उसे मद्य निषेध विभाग की ओर से दिए गए ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच किया जाता है. शराब पीने की पुष्टि होने पर मुकम्मल कार्रवाई की जाती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP