ETV Bharat / state

बिहार: 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसर पदों पर जल्द इंटरव्यू, मेडिकल ऑफिसरों के लिए भी निकली वैकेंसी - Bihar State University Service Commission

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू कॉल लेटर लॉकडाउन के बाद जारी किया जाएगा. इसके लिए आयोग ने अभी तक 60 हजार आवेदनों की स्क्रूटनी कर ली है. वहीं, 1000 मेडिकल ऑफिसर की बहाली के लिए बिहार हेल्थ सोसाइटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिये हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:14 AM IST

पटना: बिहार में राज्य विश्व विद्यालयों के लिए होने वाली 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य सेवा विश्वविद्यालय आयोग ने इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी करने की तैयारी पूरी ली है. मिली जानकारी के अुनसार, प्रदेश में लॉकडॉउन खत्म होते ही चिन्हित आवेदकों को कॉल लेटर जारी कर दिये जाएंगे. बता दें कि अभी तक आयोग ने 60 हजार आवेदनों की स्क्रूटनी कर ली है. वहीं, लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय आयोग की एक बैठक होगी. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

फरवरी में ही होनी थी इंटरव्यू की प्रक्रिया
दरअसल, इंटरव्यू प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू होनी थी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इस बाबत कहा था कि फरवरी में इंटरव्यू शुरू करा दें. नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया साल 2021 में ही पूरी होने की बात भी सामने आयी थी. लेकिन अभी तक इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा आयोग नहीं कर पाया है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: 'हैलो...मैं नीतीश कुमार बोल रहा हूं' धैर्य रखिए...

52 विषयों के लिए 4638 पदों पर भर्ती
बता दें कि बिहार के 13 विश्वविद्यालयों के कुल 52 विषयों में 4638 पदों पर अस्टिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबसे अधिक आवेदन बिहार और उसके बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आए हैं.

1000 मेडिकल ऑफिसर पद पर नियुक्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
वहीं, बिहार स्टेट हेल्थ सोसायदी ने भी मेडिकल ऑफिसरों के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यार्थी स्टेट हेल्थ सोसायटी की वेबसाइट statehealthsocietybihar.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1000 पदों पर मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ती की जाएगी.

मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदकों की आयु सीमा 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें: देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव

पटना: बिहार में राज्य विश्व विद्यालयों के लिए होने वाली 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य सेवा विश्वविद्यालय आयोग ने इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी करने की तैयारी पूरी ली है. मिली जानकारी के अुनसार, प्रदेश में लॉकडॉउन खत्म होते ही चिन्हित आवेदकों को कॉल लेटर जारी कर दिये जाएंगे. बता दें कि अभी तक आयोग ने 60 हजार आवेदनों की स्क्रूटनी कर ली है. वहीं, लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय आयोग की एक बैठक होगी. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

फरवरी में ही होनी थी इंटरव्यू की प्रक्रिया
दरअसल, इंटरव्यू प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू होनी थी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इस बाबत कहा था कि फरवरी में इंटरव्यू शुरू करा दें. नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया साल 2021 में ही पूरी होने की बात भी सामने आयी थी. लेकिन अभी तक इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा आयोग नहीं कर पाया है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: 'हैलो...मैं नीतीश कुमार बोल रहा हूं' धैर्य रखिए...

52 विषयों के लिए 4638 पदों पर भर्ती
बता दें कि बिहार के 13 विश्वविद्यालयों के कुल 52 विषयों में 4638 पदों पर अस्टिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबसे अधिक आवेदन बिहार और उसके बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आए हैं.

1000 मेडिकल ऑफिसर पद पर नियुक्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
वहीं, बिहार स्टेट हेल्थ सोसायदी ने भी मेडिकल ऑफिसरों के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यार्थी स्टेट हेल्थ सोसायटी की वेबसाइट statehealthsocietybihar.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1000 पदों पर मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ती की जाएगी.

मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदकों की आयु सीमा 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें: देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.