पटना: दारोगा बहाली में धांधली को लेकर सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने दानापुर के आरपीएस मोड़ स्थित बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव किया, और धरना पर बैठ गईं.
रोचक खबरें: कटिहार में JMM के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द तो बिफरे नेता
दरअसल दारोगा बहाली का 8 मार्च को रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें 406 महिला अभ्यर्थियों को डिस्क्वालीफाईकर दिया गया है. डिस्क्वालीफाई हुई महिला अभ्यर्थियों का आरोप है, कि जितनी लड़कियों को डिस्क्वालीफाई घोषित किया गया है. उन्हें आयोग द्वारा कारण तक नहीं बताया गया है, और ना ही उनका रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सिर्फ रोल नंबर प्रकाशित कर यह बता दिया गया कि 406 महिला अभ्यर्थी दरोगा बहाली से डिस्क्वालीफाई की जाती हैं. हंगामा कर रही महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बहाली में एक भी लड़के को डिस्क्वालीफाई नहीं किया गया है. जबकि हमने पीटी और फिजिकल सभी टेस्ट पास किए हैं उसके बावजूद हमें बहाली प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.
रोचक खबरें: कौकब कादरी का काराकाट सीट पर दावा- 'अब कुशवाहा कहीं और से लड़ लें चुनाव'
अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से आयोग का चक्कर काट रहे हैं लेकिन चेयरमैन के पास हम से मिलने तक का समय नहीं है. महिला अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उन्हें ओएमआर शीट, आंसर की और प्रश्न पत्र देने के साथ-साथ डिस्क्वालीफाई करने का कारण और रिजल्ट बताया जाए.