पटना: बिहटा थाना ( क्षेत्र के शहवाजपुर गांव में दो दिन पूर्व दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में घायल धर्मवीर राय नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी का तंज- समधी मुलायम और अखिलेश से सीखें लालू, Birthday पर राबड़ी संग लें कोरोना का टीका
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी मोनू मिश्रा सहित सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और अस्पताल में हंगामा करने लगे. वहीं आरोपी मोनू मिश्रा पर पुलिसिया रॉब दिखाकर लोगों को धमकाने का आरोप पहले भी लग चुका है. हालांकि बिहटा थाना पुलिस तीनों आरोपी को देर रात में ही गिरफ्तार कर लिया है.
इधर, अस्पताल में हंगामे को देखते हुए आसपास के कई थानों को शांति बहाल हेतु बुलाया गया और पुलिस के एक सेक्सन फोर्स को गांव में ही कैम्प करने को कहा गया है. घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी विनीत कुमार भी देर रात अस्पताल पहुंचे और मामले में विधि संवत कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें- सारण: अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया था मामला
दअरसल, बिहटा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव में दो दिन पहले आर्यन कुमार और मोनू मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट हुई थी. जिसमे थाने में दोनों तरफ से मामला भी दर्ज हुआ था. मारपीट में कई लोग घायल हुए थे, उस में धर्मवीर राय भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसकी बुधवार की देर रात मौत हो गई.
ये भी पढें- पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से यूवक की मौत
इलाज के दौरान घायल की मौत
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सोमवार की देर रात शहवाजपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हुए थे. वहीं दोनों पक्ष के तरफ से आवेदन थाने में दिया गया था. बुधवार की देर शाम एक पक्ष के एक घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी पहुंची. दानापुर एएसपी के निर्देश पर नामजद तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी है.