ETV Bharat / state

MP Assembly Election: 'जीरो पर आउट होगा I.N.D.I.A. गठबंधन'.. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की भविष्यवाणी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिजल्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर कहा कि ये लोग जीरो पर आउट होंगे. बीजेपी एक बार फिर दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 2:54 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

पटनाः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अपना भाग्य आजमा रहा है. इसी बीच जेडीयू की ओर से भी 10 उम्मीदवार उतारे गए हैं. चर्चा है कि 5 और उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 'इंडिया' गठबंधन की भविष्यवाणी कर दी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा लालू यादव को सोने का मुकुट पहनाने पर भी कटाक्ष किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबै शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'

कांग्रेस पर गंदी राजनीति करने का आरोपः पटना में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इसमें लालू प्रसाद यादव का सोने की मुकुट से स्वागत किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नदारद दिखे. ऐसे में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस-राजद यह तमाम पार्टियां एक-दूसरे का पैर खींच रही है.

"ये लोग एक दूसरे का लेग पुलिंग कर रहे हैं. ये लोग गंदी राजनीति सीखा रहे हैं. कांग्रेस बराबर इस प्रकार की गंदी राजनीति कर रही है. कांग्रेस का तो सफाया होना ही है. इसके साथ इनके दो सनम(राजद-जेडीयू) का भी सफाया होगा जाएगा." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

'शून्य पर सिमट जाएगा इंडिया गठबंधन': बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, राजद, जदयू सभी दल एक साथ हैं. फिर भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं. चर्चा है कि पांच उम्मीदवार और उतारे जाएंगे. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा 'इससे कोई फायदा नहीं होगा. यह लोग शून्य पर सिमट जाएंगे.' मंत्री ने दावा किया कि इनलोगों को कोई जानता भी नहीं है.

"मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन जीरो में आउट होगा. इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं है, उल्टे हमें फायदा होने वाला है. मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जिताने का संकल्प ले लिया है. इन लोगों का वहां कोई नाम भी नहीं जानता है." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

फिलिस्तीन आतंकवादियों को लेकर निशाना साधाः इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई को लेकर भी बिहार में सिसायत जारी है. फिलिस्तीन आतंकवादियों की तुलना इंडिया गठबंधन के लोगों ने भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस से कर दी. ऐसे में इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि "भगवान इन लोगों सो सदबुद्धि दें. किस प्रकार से एक राष्ट्रभक्त का नाम उन आतंकवादियों के साथ जोड़ रहे हैं. यह इनके दिवालियापन का परिचायक है."

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

पटनाः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अपना भाग्य आजमा रहा है. इसी बीच जेडीयू की ओर से भी 10 उम्मीदवार उतारे गए हैं. चर्चा है कि 5 और उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 'इंडिया' गठबंधन की भविष्यवाणी कर दी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा लालू यादव को सोने का मुकुट पहनाने पर भी कटाक्ष किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबै शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'

कांग्रेस पर गंदी राजनीति करने का आरोपः पटना में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इसमें लालू प्रसाद यादव का सोने की मुकुट से स्वागत किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नदारद दिखे. ऐसे में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस-राजद यह तमाम पार्टियां एक-दूसरे का पैर खींच रही है.

"ये लोग एक दूसरे का लेग पुलिंग कर रहे हैं. ये लोग गंदी राजनीति सीखा रहे हैं. कांग्रेस बराबर इस प्रकार की गंदी राजनीति कर रही है. कांग्रेस का तो सफाया होना ही है. इसके साथ इनके दो सनम(राजद-जेडीयू) का भी सफाया होगा जाएगा." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

'शून्य पर सिमट जाएगा इंडिया गठबंधन': बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, राजद, जदयू सभी दल एक साथ हैं. फिर भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं. चर्चा है कि पांच उम्मीदवार और उतारे जाएंगे. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा 'इससे कोई फायदा नहीं होगा. यह लोग शून्य पर सिमट जाएंगे.' मंत्री ने दावा किया कि इनलोगों को कोई जानता भी नहीं है.

"मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन जीरो में आउट होगा. इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं है, उल्टे हमें फायदा होने वाला है. मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जिताने का संकल्प ले लिया है. इन लोगों का वहां कोई नाम भी नहीं जानता है." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

फिलिस्तीन आतंकवादियों को लेकर निशाना साधाः इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई को लेकर भी बिहार में सिसायत जारी है. फिलिस्तीन आतंकवादियों की तुलना इंडिया गठबंधन के लोगों ने भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस से कर दी. ऐसे में इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि "भगवान इन लोगों सो सदबुद्धि दें. किस प्रकार से एक राष्ट्रभक्त का नाम उन आतंकवादियों के साथ जोड़ रहे हैं. यह इनके दिवालियापन का परिचायक है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.