पटना: सोमवार से 17वीं विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन सभी निर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता दिलाई गई. इस चुनाव में एक मात्र निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी सदस्यता ग्रहण की.
सदन की सीढियों पर टेका मत्था
सदन में प्रवेश से पहले सुमित सिंह ने सीढ़ियों पर मत्था टेककर विधानसभा को नमन किया, फिर अंदर गए. इस संबंध में उन्होंने कहा कि विधानसभा हमारे लिए मंदिर की तरह है. इसी से मुझे पहचान मिली है. यह सदन हमारे लिए जितना महत्व रखता है, उसके लिए मत्था टेकना भी कम है.
मंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले सुमित?
सुमित कुमार ने अपनी जीत के लिए चकाई की जनता के प्रती आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हमारे पूर्वजों ने जो नींव रखी और वहां से हमारा जो लगाव है, यह उसी की जीत है. बता दें कि सुमित सिंह चकाई से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर आए हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया है. कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह अभी भविष्य के गर्भ में हैं, आगे की बात आगे देखी जाएगी.