पटनाः बिहार के पटना में आयकर की छापेमारी का मामला सामने आया है. आयकर विभाग की टीम ने पटना स्थित कालसी ग्रुप कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की है. इसके बाद से कंपनी के अधिकारियों में हड़कंम मची है. बुधवार की सुबह 11 बजे से ही कालसी ग्रुप के कई ठिकानों पर इनकम टॅक्स की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार वित्तीय अनिमियता को लेकर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. पटना समेत राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ेंः IT Survey in Bihar: आयकर विभाग का पूर्णिया और सिवान में चल रहा सर्वे, कारोबारियों में हड़कंप
सरकारी काम करता है कालसी ग्रुपः बता दें कि कालसी ग्रुप कंपनी एक निजी संस्थान है, जो सरकारी भवनों में साफ सफाई का काम करती है. इसके लिए कंपनी को ठेका मिला है, इसके बाद यह सरकार की ओर से जारी टेंडर के अनुसार काम करती है. बिहार सरकार की ओर से भी इस ग्रुप को टेंडर जारी किया गया है. कालसी ग्रुप का पटना के अलावा रांची, दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में कार्यालय है, जहां बुधवार को आईटी छापेमारी कर रही है. हलांकि अभी तक इस कार्रवाई में क्या हासिल हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
वित्तीय अनियमतता का मामलाः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम वित्तीय अनियमतता को लेकर छापेमारी कर रही है. टीम के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. गुप्त तरीके से पटना के कार्यालय में छापेमारी कर रही है. बुधवार को जिस जगह छापेमारी की जा रही है, वह कार्यालय ऊर्जा पार्क स्थित है. आयकर विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लगातार कागजों की जांच की जा रही है. बिहार में एक बार फिर सरकार का काम करने वाली कंपनी में छापेमारी चर्चा का विषय बन गया है.