पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1000 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण होने वाले पुलिस से संबंधित भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पटना के पटेल गोलंबर स्थित विशेष सुरक्षा बल केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 342.31 करोड़ की लागत से नवनिर्मित विशेष सुरक्षा बल भवन, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय चयन परिषद, सिपाही भर्ती का भवन और 74 थाना भवन सहित कुल 174 पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन भवनों का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Police Headquarter का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश
पुलिस थाना भवन का आधुनिकीकरण की कोशिश: वहीं, 684.17 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 108 थाना भवन सहित कुल 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया. पुलिस थाना भवन का सरकार आधुनिकीकरण कर रही है. इसके तहत बेहतर अनुसंधान के साथ पुलिस कर्मियों को काम करने का बेहतर माहौल मिले, इसकी कोशिश की जा रही है. इसी के तहत 1000 करोड़ से अधिक की लागत से पुलिस भवन का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
गृह विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन: इन भवनों का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से किया गया है. कार्यक्रम गृह विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री अशोक चौधरी, सुनील कुमार, डीजीपी आरएस भट्टी और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे. पिछले काफी समय से राज्य सरकार पुलिस आधुनिकीकरण और अग्निशमन विभाग को बेहतर करने की दिशा में कोशिश कर रही है. इन भवनों के बनने से इस काम में सहूलियत होगी.