पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए तीन साल पूरे हो गए है. बावजूद इसके प्रदेश में हर रोज कहीं न कहीं से शराब तस्करी की खबरें आती रहती है. राज्य में शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे है. राज्य पुलिस ने अलग-अलग जिलो से अवैध शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पटना में 120 बोतल विदेशी शराब बरामद
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कदम कुआं थाना क्षेत्र से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुर्यकांत है. वह हाजीपुर के जरुआ इलाके से दूध के कंटेनर में शराब रखकर पटना तक सप्लाई करता है. वह शराब को राजधानी के खुदरा बाजार में बेचा करता था. उसने बताया कि यह तिसरी खेप है जो वह पटना के बाजारों में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था.
जिला पुलिस ने रात को गस्ती के दौरान विदेशी शराब से भरे एक कार को बरामद किया है.थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि देर रात गस्ती के दौरान पीसीसी सड़क पर विदेशी शराब से भरी कार जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार भी वहीं से गुजर रही थी. लेकिन वहां मौजूद पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार को वहीं लाक कर फरार हो गया. बरामद कार की जब जांच की गई तो इसमें अलग-अलग तरीके के विदेशी शराब मौजूद थे.
जिले में उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 10 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर सुनिल शाह को गिरफ्तार किया है. तस्कर की गिरफ्तारी बरौनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 15 से की गई है.
थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि सुनिल शाह काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था. हमें गुप्त सूचना मिली थी की यह बरौनी थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में इसे 10 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है.