पटनाः पिछले दिनों आईजीआईएमएस में कार्यरत 3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट संदेह के घेरे में था. इस घटना के बाद से आईजीआईएमएस की ओपीडी सेवा समेत अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई है. वर्तमान में आईजीआईएमएस में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.
आईजीआईएमएस में सैनिटाइजेशन का चल रहा काम
वहीं, पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि आईजीआईएमएस में कार्यरत एक टेक्नीशियन, एक स्वीपर और एक नर्स का कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट संदेह के घेरे में था. जिसके बाद से अस्पताल को फिलहाल कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना की जांच होती है. इसलिए जो स्वास्थ्य कर्मी संदेह के घेरे में थे. उनकी जांच हुई है और अभी 60 स्वास्थ्य कर्मी होम क्वॉरेंटाइन है.