पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पटना-गया रेलखंड के नदवां समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे 19 लोगों में से 14 अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से इन्हें अब स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. इसमें से 3 लोगों की स्थिति बेहद ही नाजुक बताई जा रही है. वहीं अनशन पर बैठे लोग काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मेडिकल टीम नहीं भेजी गई है. प्राइवेट डॉक्टरों के सहारे उन सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब अनशनकारियों ने रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग के लिए अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे अधिकारी, मांग पूरी करने का दिया भरोसा
मसौढ़ी में अनशन का आज अंतिम दिन: रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे अनशन के अंतिम दिन कई अनशनकारियों के हालत बिगड़ चुकी है. 19 अनशनकारियों में से 14 को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. जिसमें 3 लोगों की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है. जिन्हें अस्पताल में एडमिट करने की हालत बन रही है, लेकिन अनशन स्थल से कोई भी जाने को तैयार नहीं हो रहा है.
प्रशासन की ओर से नहीं मिली कोई मदद: अनशनकारियों ने बताया कि, अस्पताल से कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी कभी-कभी पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से उन्हें प्राइवेट डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ रही है. आंदोलनकारियों ने शनिवार को रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. वहीं एसडीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को अनशनकारियों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी बात को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. वहां से जैसा आदेश आएगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस मामले में कार्रवाई होने पर आंदोलनकारियों में गुस्सा पनप रहा है.
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, हंगामे के बाद नवजात के शव का कराया गया पोस्टमार्टम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP