ETV Bharat / state

बिहार से खुश करने वाली खबर! कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3000 से भी नीचे

बिहार में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले सामने आए. पटना में नए मामलों की संख्या 65 रही. जनवरी में जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में प्रदेश में नए संक्रमितों के संख्या में जिस प्रकार से कमी देखने को मिल रही है डॉक्टर इस पर खुशी जता रहे हैं.

Dr. Diwakar Tejaswi
डॉ दिवाकर तेजस्वी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:49 PM IST

पटना: हाल के दिनों में बिहार में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले सामने आए. पटना में नए मामलों की संख्या 65 रही. जनवरी में जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में प्रदेश में नए संक्रमितों के संख्या में जिस प्रकार से कमी देखने को मिल रही है डॉक्टर इस पर खुशी जता रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार यह बिहार के लिए राहत की बात है. हालांकि कोरोना के सैंपल जांच की बात करें तो प्रतिदिन 86000 से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक 110000 के करीब सैंपल की जांच होती थी.

कम लोग करा रहे कोरोना की जांच
कोरोना की जांच में जुटे कर्मियों का कहना है कि जो लोग भी जांच के लिए पहुंच रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. अब जांच के लिए लोग पहले जितनी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना का सैंपल कलेक्ट करने वाले कर्मियों ने जानकारी दी कि पहले जब लॉकडाउन खत्म हुआ था और ऑफिस खुलने शुरू हुए थे तो कोरोना सर्टिफिकेट के लिए लोग काफी संख्या में जांच कराने के लिए पूछते थे. अब जांच कराने वालों की संख्या में कमी आई है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के खिलाफ मजबूत हुआ इम्यून सिस्टम
पटना के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि हाल के दिनों में देशभर में और प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी से कमी आई है और यह राहत की बात है. उन्होंने कहा "अगर इसके पीछे के कारणों की बात करें तो इसके दो कारण हैं. पहला यह कि बिहार और पूरे देश में कोरोना वायरस का वायरलेंस कम हुआ है. दूसरी वजह यह है कि हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है. अधिक से अधिक लोग हर्ड इम्यूनिटी प्राप्त कर चुके हैं."

अभी है सचेत रहने की जरूरत
डॉ दिवाकर ने कहा "ऐसा देखने को मिल रहा है कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ भी बढ़ रही है और नए मामले में भी तेजी से कमी आ रही है. यह प्रदेश के लिए काफी अच्छी बात है. जिस प्रकार से नए मामले में कमी देखने को मिल रही है निश्चित रूप से यह संतोष की बात है. मगर फिर भी हमें अभी सचेत रहने की जरूरत है. पूर्व में भी कई प्रदेशों में यह देखने को मिला है कि एक बार कोरोना के नए मामले काफी तेजी से कम हुए फिर कुछ दिन बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी. अभी भी हमें सभी सावधानी बरतने की जरूरत है."

"कोरोना सार्स बीमारियों का रूप है जो ठंड के समय ज्यादा तेजी से फैलते हैं. ठंड के मौसम में जिस प्रकार से देशभर में और खासकर बिहार में नए संक्रमितों के मामले में कमी आई है यह काफी संतोषजनक है. उम्मीद किया जा सकता है कि जब गर्मी का मौसम आएगा तो कोरोना वायरस का वायरलेंस और कमजोर होगा और कोरोना से लोगों को राहत मिलेगी"- डॉ दिवाकर तेजस्वी, फिजीशियन

यह भी पढ़ें- खबर का असर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों से मांगा गया जवाब

पटना: हाल के दिनों में बिहार में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले सामने आए. पटना में नए मामलों की संख्या 65 रही. जनवरी में जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में प्रदेश में नए संक्रमितों के संख्या में जिस प्रकार से कमी देखने को मिल रही है डॉक्टर इस पर खुशी जता रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार यह बिहार के लिए राहत की बात है. हालांकि कोरोना के सैंपल जांच की बात करें तो प्रतिदिन 86000 से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक 110000 के करीब सैंपल की जांच होती थी.

कम लोग करा रहे कोरोना की जांच
कोरोना की जांच में जुटे कर्मियों का कहना है कि जो लोग भी जांच के लिए पहुंच रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. अब जांच के लिए लोग पहले जितनी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना का सैंपल कलेक्ट करने वाले कर्मियों ने जानकारी दी कि पहले जब लॉकडाउन खत्म हुआ था और ऑफिस खुलने शुरू हुए थे तो कोरोना सर्टिफिकेट के लिए लोग काफी संख्या में जांच कराने के लिए पूछते थे. अब जांच कराने वालों की संख्या में कमी आई है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के खिलाफ मजबूत हुआ इम्यून सिस्टम
पटना के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि हाल के दिनों में देशभर में और प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी से कमी आई है और यह राहत की बात है. उन्होंने कहा "अगर इसके पीछे के कारणों की बात करें तो इसके दो कारण हैं. पहला यह कि बिहार और पूरे देश में कोरोना वायरस का वायरलेंस कम हुआ है. दूसरी वजह यह है कि हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है. अधिक से अधिक लोग हर्ड इम्यूनिटी प्राप्त कर चुके हैं."

अभी है सचेत रहने की जरूरत
डॉ दिवाकर ने कहा "ऐसा देखने को मिल रहा है कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ भी बढ़ रही है और नए मामले में भी तेजी से कमी आ रही है. यह प्रदेश के लिए काफी अच्छी बात है. जिस प्रकार से नए मामले में कमी देखने को मिल रही है निश्चित रूप से यह संतोष की बात है. मगर फिर भी हमें अभी सचेत रहने की जरूरत है. पूर्व में भी कई प्रदेशों में यह देखने को मिला है कि एक बार कोरोना के नए मामले काफी तेजी से कम हुए फिर कुछ दिन बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी. अभी भी हमें सभी सावधानी बरतने की जरूरत है."

"कोरोना सार्स बीमारियों का रूप है जो ठंड के समय ज्यादा तेजी से फैलते हैं. ठंड के मौसम में जिस प्रकार से देशभर में और खासकर बिहार में नए संक्रमितों के मामले में कमी आई है यह काफी संतोषजनक है. उम्मीद किया जा सकता है कि जब गर्मी का मौसम आएगा तो कोरोना वायरस का वायरलेंस और कमजोर होगा और कोरोना से लोगों को राहत मिलेगी"- डॉ दिवाकर तेजस्वी, फिजीशियन

यह भी पढ़ें- खबर का असर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों से मांगा गया जवाब

Last Updated : Jan 22, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.