पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है. लेकिन बाढ़ स्थित पछियारी मलाही में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएससी और स्टेट बैंक के सीएससी सेंटर में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है. यहां सैकड़ों की संख्या में लोग पैसा निकालने के लिए पहुंच रहे हैं.
कोरोना महामारी से पूरा विश्व कराह रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. इसके बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है. साथ ही लोगों से सोशल डिसटेंस बनाए रखने को कहा जा रहा है. बावजूद इसके बाढ़ के पछियारी मलाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएससी सेंटर और एसबीआई के सीएससी सेंटर में रुपए निकासी और जमा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसमें अधिकतर वो लोग हैं, जिन्हें कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा 500 रुपये सहायता राशि भेजी गई है.
लॉक डाउन की उड़ा रहे धज्जियां
जनधन अकाउंट में भेजी गयी इस राशि के लिए ग्राहकों की लंबी कतार बैंक के मुख्य द्वार पर लगी है. वहीं भीड़ को कम करने के लिए कई सीएससी सेंटरों में कूपन बांट कर लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं. फिर भी तपती धूप में सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े होकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सोशल डिसटेंस बनाए रखने के लिए सभी को एक निश्चित दूरी पर खड़े होने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं सभी को मास्क लगाने का भी निर्देश जारी किया गया है. लेकिन यहां ना तो सरकार के दिशा-निर्देश का पालन हो रहा है और ना ही कोई मास्क लगा रहा है.