पटनाः राजधानी में एक बार फिर निजी अस्पताल की गुंडागर्दी सामने आई है. अस्पतला कर्मियों ने आईसीयू में भर्ती परिजन को देखने गए पुलिस जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे जवान का हाथ भी टूट गया है. घायल जवान का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
कंकड़बाग थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित साईं हॉस्पिटल का है. जहां नवीन पुलिस केंद्र के सिपाही राकेश राय की भाभी का इलाज चल रहा है. राय भाभी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. वहां मरीज के आईसीयू में भर्ती होने का हवाला देकर उन्हें मिलने की अनुमती नहीं दी गई. इस बात को लेकर सिपाही और अस्पतला कर्मियों के बीच कहा सुनी हो गई.
हिरासत में लिए गए 9 अस्पतालकर्मी
जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. सिपाही ने किसी तरह कंकड़बाग थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई. थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस अस्पताल के 9 कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.