ETV Bharat / state

खाए गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे... होली है! ढोल और मंजीरे की थाप पर जमकर लगे ठुमके - होली मिलन सामरोह का आयोजन

रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे... होली है... होली का त्योहार नजदीक आते ही लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. होली मिलन समारोह के आयोजन में लोग ढोल और थाप पर झूमते नजर आए.

लौंडा डांस
लौंडा डांस
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:15 AM IST

पटना: होली पर्व को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिहार की होली का बात ही कुछ अलग होता है. क्या बुढ़े, क्या जवान और क्या महिलाएं सभी लोग अपने-अपने अंदाज में होली पर्व को मनाते हैं. रंग-अबीर गुलाल के साथ-साथ ढोलक झाल पर जोगीरा को सुनने को मिलता है. भले ही कोरोना का प्रकोप फिर से दिख रहा है, लेकिन लोगों के दिल और दिमाग में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

ढोल और मंजीरे की थाप पर लगा ठुमका
गांवों में होली के रंग हर बार नई रंगत में नजर आते हैं. पुरुष हो या महिला, युवा हो या बुजुर्ग या फिर बच्चे ही क्यों न हो, यह त्योहार सभी को एक रंग में रंग देता है. इस त्योहार की विशेषता होली के गीत और संगीत हैं. खासकर गांवों में जब ढोल और मंजीरे की थाप पर होली के रंगों में रंगी टोलियां जोगीरे की तान छेड़ती हैं, तो माहौल और गुलाबी हो जाता है. लोग ढोलक पर झाल पर ठुमके लगाने से नहीं हिचकते हैं.

सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस
जोगीरा सा-रा-रा के बीच पटना में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर सरकार की ओर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. दूसरी ओर पौराणिक परंपराओं के अनुसार लोगों ने होली के रंग में सराबोर होकर होली का जश्न जोगीरा गाकर मना रहे हैं. होली का त्योहार नजदीक आते ही सभी की जुबां पर एक ही गाना रहता है. होली में खासकर इस गाने पर लोग ठुमके भी लगाते हैं. रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे...., बिहार में तो खासकर भोजपुरी गाना भी खूब बजता है. लेकिन गांव में आज भी जोगीरा ढोलक झाल पर ही सजता है.

ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची

बिहार का मशहूर लौंडा डांस
बिहार के मशहूर लौंडा डांस में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है. इस डांस का औपचारिक नाम भले ही कम लोग जानते हों लेकिन मनोरंजन की विधा के रूप में यह डांस यूपी-बिहार के बड़े इलाके में लोकप्रिय है. ऐसे भी फागुन का मौसम ग्रामीण क्षेत्रों में एक जगह 5-10 लोग बैठकर जोगीरा जाकर खूब आनंद लेते हैं. लौंडा नाच बिहार के लोगों को खूब भाता है और होली का मौसम हो और लौंडा का नाच तो लोगों का क्या कहना ही है.

पटना: होली पर्व को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिहार की होली का बात ही कुछ अलग होता है. क्या बुढ़े, क्या जवान और क्या महिलाएं सभी लोग अपने-अपने अंदाज में होली पर्व को मनाते हैं. रंग-अबीर गुलाल के साथ-साथ ढोलक झाल पर जोगीरा को सुनने को मिलता है. भले ही कोरोना का प्रकोप फिर से दिख रहा है, लेकिन लोगों के दिल और दिमाग में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

ढोल और मंजीरे की थाप पर लगा ठुमका
गांवों में होली के रंग हर बार नई रंगत में नजर आते हैं. पुरुष हो या महिला, युवा हो या बुजुर्ग या फिर बच्चे ही क्यों न हो, यह त्योहार सभी को एक रंग में रंग देता है. इस त्योहार की विशेषता होली के गीत और संगीत हैं. खासकर गांवों में जब ढोल और मंजीरे की थाप पर होली के रंगों में रंगी टोलियां जोगीरे की तान छेड़ती हैं, तो माहौल और गुलाबी हो जाता है. लोग ढोलक पर झाल पर ठुमके लगाने से नहीं हिचकते हैं.

सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस
जोगीरा सा-रा-रा के बीच पटना में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर सरकार की ओर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. दूसरी ओर पौराणिक परंपराओं के अनुसार लोगों ने होली के रंग में सराबोर होकर होली का जश्न जोगीरा गाकर मना रहे हैं. होली का त्योहार नजदीक आते ही सभी की जुबां पर एक ही गाना रहता है. होली में खासकर इस गाने पर लोग ठुमके भी लगाते हैं. रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे...., बिहार में तो खासकर भोजपुरी गाना भी खूब बजता है. लेकिन गांव में आज भी जोगीरा ढोलक झाल पर ही सजता है.

ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची

बिहार का मशहूर लौंडा डांस
बिहार के मशहूर लौंडा डांस में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है. इस डांस का औपचारिक नाम भले ही कम लोग जानते हों लेकिन मनोरंजन की विधा के रूप में यह डांस यूपी-बिहार के बड़े इलाके में लोकप्रिय है. ऐसे भी फागुन का मौसम ग्रामीण क्षेत्रों में एक जगह 5-10 लोग बैठकर जोगीरा जाकर खूब आनंद लेते हैं. लौंडा नाच बिहार के लोगों को खूब भाता है और होली का मौसम हो और लौंडा का नाच तो लोगों का क्या कहना ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.