नई दिल्ली/पटना: चिराग पासवान Chirag Paswan ने पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को बड़ा झटका दिया है. आज हम के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके धीरेंद्र सिंह मुन्ना लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में शामिल हो गए हैं. 12 जनपथ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में उन्होंने चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें- पासवान की विरासत का असली हकदार कौन? चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा तो पशुपति भी ठोक रहे ताल
धीरेंद्र एलजेपी में शामिल
पांच सांसदों के साथ छोड़ने और एलजेपी में टूट के बाद चिराग पासवान एक बार पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं. 5 जुलाई को जहां रामविलास पासवान की जयंती पर वो हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं उससे ठीक एक दिन पहले हम नेता धीरेंद्र सिंह मुन्ना को एलजेपी में शामिल करवाकर विरोधियों को बड़ा संदेश दिया है. धीरेन्द्र सिंह मुन्ना 2015 में नवादा से मांझी की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी पहचान मांझी के करीबी नेता के रूप में होती थी.
चिराग के नेतृत्व पर भरोसा
वहीं, एलजेपी में शामिल होने के बाद धीरेंद्र सिंह मुन्ना ने चिराग पासवान की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान में भविष्य की राजनीति के लिहाज से अनंत संभावनाएं हैं. वो हमेशा गरीबों, पिछड़ों और दलितों को हक दिलाने की बात करते हैं.
"मैं दलित, गरीब और वंचित के हित के लिए काम करना चाहता हूं. आज इन वर्गों के साथ चिराग पासवान मजबूती से खड़े हैं और उनके हित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए मैं चिराग जी का साथ देना चाहता हूं"- धीरेंद्र सिंह मुन्ना, नेता, एलजेपी
ये भी पढ़ें- 'JDU ने लगाई LJP के बंगले में आग, चिराग ही रामविलास पासवान के असली उत्तराधिकारी'
मांझी को पत्र लिखकर दिया इस्तीफा
आपको बताएं कि शनिवार को ही धीरेंद्र सिंह मुन्ना ने जीतन राम मांझी को पत्र लिखकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को छोड़ने की बात कही थी. पत्र में उन्होंने कहा था कि पिता तुल्य जीतन राम मांझी ने मुझे हमेशा अपना स्नेह दिया है. पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता, 2015 में नवादा विधान सभा से प्रत्याशी और हम पार्टी का बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. अब मैंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.