ETV Bharat / state

पटना : तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से कुचलकर युवक की मौत - पटना का ताजा समाचार

बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया.

88
88
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 11:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है. एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने देर शाम राजधानी से सटे बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक को रौंद कर फरार हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : AIIMS: कोरोना से 1 मरीज की मौत, 8 आए नए मामले

रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हादसा
घटना बिहटा थाना के गोखुलपुर के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है. वहीं, मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुमित बिहटा के राघोपुर स्थित चोमिन दुकान में काम करता था. शाम को दुकान पर से काम करके बाइक से घर लौट रहा था, जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार युवक को रौंदकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : 'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'

पुलिस ड्राइवर की कर रही तलाश
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर समेत ट्रक की छानबीन कर रही है. मौत की सूचना मिलने बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है. एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने देर शाम राजधानी से सटे बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक को रौंद कर फरार हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : AIIMS: कोरोना से 1 मरीज की मौत, 8 आए नए मामले

रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हादसा
घटना बिहटा थाना के गोखुलपुर के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है. वहीं, मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुमित बिहटा के राघोपुर स्थित चोमिन दुकान में काम करता था. शाम को दुकान पर से काम करके बाइक से घर लौट रहा था, जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार युवक को रौंदकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : 'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'

पुलिस ड्राइवर की कर रही तलाश
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर समेत ट्रक की छानबीन कर रही है. मौत की सूचना मिलने बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.