ETV Bharat / state

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के बजाय रेनू देवी के आवास पर हुई बिहार भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक - बिहार भाजपा

पटना में बुधवार को उपमुख्यमंत्री रेणू देवी के आवास पर बिहार भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में संगठन प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

उपमुख्यमंत्री रेणू देवी के आवास पर बिहार भाजपा की बैठक
उपमुख्यमंत्री रेणू देवी के आवास पर बिहार भाजपा की बैठक
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:31 AM IST

पटना: बिहार भाजपा (Bihar BJP) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) पर नलजल योजना को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री रेणू देवी (Deputy CM Renu Devi) के आवास पर बिहार भाजपा की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें नए संगठन प्रभारी भिखूभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsania) और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी बराबर अंतराल पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करती है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के महामंत्री के अलावा तमाम मंत्री भी मौजूद होते हैं. बैठक के जरिए मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होती है. इस बार की बैठक उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर आयोजित की गयी है. यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं.

देखें ये वीडियो

बतातें चलें कि आम तौर पर ऐसे बैठकों का आयोजन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर आयोजित होती थी, लेकिन उनपर आरोप लगने के बाद रेणु देवी के आवास पर बैठक आयोजित की गई है. बैठक में मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक के दौरान तारकिशोर प्रसाद के मसले पर भी चर्चा हुई होगी. इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी दोनों सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन प्रोटोकॉल में तार किशोर प्रसाद ऊपर हैं. पहले तमाम उच्च स्तरीय बैठक उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के सरकारी आवास पर हुआ करता था लेकिन इस बार उनपर आरोप लगने के बाद पार्टी ने बैठक के स्थल में बदलाव किया है और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया.

ऐसी संभावना है कि पार्टी तारकिशोर प्रसाद को स्पष्टीकरण देने के लिए कह सकती है. आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और पार्टी के बीच में बेहतर सामंजस्य नहीं दिख रहा था. पार्टी द्वारा आयोजित सहयोग कार्यक्रम में भी अबतक तारकिशोर प्रसाद ने सिर्फ एक बार हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें:Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक

पटना: बिहार भाजपा (Bihar BJP) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) पर नलजल योजना को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री रेणू देवी (Deputy CM Renu Devi) के आवास पर बिहार भाजपा की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें नए संगठन प्रभारी भिखूभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsania) और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी बराबर अंतराल पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करती है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के महामंत्री के अलावा तमाम मंत्री भी मौजूद होते हैं. बैठक के जरिए मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होती है. इस बार की बैठक उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर आयोजित की गयी है. यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं.

देखें ये वीडियो

बतातें चलें कि आम तौर पर ऐसे बैठकों का आयोजन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर आयोजित होती थी, लेकिन उनपर आरोप लगने के बाद रेणु देवी के आवास पर बैठक आयोजित की गई है. बैठक में मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक के दौरान तारकिशोर प्रसाद के मसले पर भी चर्चा हुई होगी. इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी दोनों सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन प्रोटोकॉल में तार किशोर प्रसाद ऊपर हैं. पहले तमाम उच्च स्तरीय बैठक उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के सरकारी आवास पर हुआ करता था लेकिन इस बार उनपर आरोप लगने के बाद पार्टी ने बैठक के स्थल में बदलाव किया है और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया.

ऐसी संभावना है कि पार्टी तारकिशोर प्रसाद को स्पष्टीकरण देने के लिए कह सकती है. आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और पार्टी के बीच में बेहतर सामंजस्य नहीं दिख रहा था. पार्टी द्वारा आयोजित सहयोग कार्यक्रम में भी अबतक तारकिशोर प्रसाद ने सिर्फ एक बार हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें:Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.