पटनाः बिहार पुलिस में सिपाही से लेकर अवर निरीक्षक के पद खाली पड़े हैं. जिसे भरने की प्रक्रिया चल रही है. खाली पड़े पदों को भरने के लिए चल रही प्रक्रिया पर पटना हाईकोर्ट ने अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी राज्य सरकार से मांगी है.
बता दें कि पुलिस विभाग में लगभग 30 हजार पद रिक्त हैं. जिसे भरने की प्रक्रिया चल रही है. हाईकोर्ट ने अब तक की गयी कार्रवाई का पूरा ब्यौरा पेश करने का निर्देश दिया है. इस पूरे मामले पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फरवरी माह में नियुक्ति प्रक्रिया में प्रगति प्रतिवेदन जमा करने के बाद मार्च के पहले सप्ताह में पूरे मामले पर फिर से सुनवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः प्राथमिक शिक्षकों को बड़ी राहत, पटना HC ने DLED के लिए सुनाया अहम फैसला
पिछली सुनवाई में सरकार ने दी थी जानकारी
बता दें पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट को जानकारी दी गयी थी कि 2,300 अवर निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए कार्रवाई जारी है. जबकि परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. इसके अलावा 12 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है. नवंबर महीने में ऑनलाइन आवेदन मंगाने की कार्रवाई चार नवंबर को पूरी कर ली गयी. वहीं, 1,722 चालक सिपाही की भर्ती के लिए चयन बोर्ड को आवेदन भेजा जा चुका है.