पटना: राज्य में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली है. कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. इस बेमौसम बरसात से जहां आमलोग खुश दिख रहे हैं. वहीं, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींचती नजर आ रही हैं.
बारिश के कारण बिजली गुल
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है. आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली गुल है. वहीं, बक्सर में भी तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. उन्हें फसलों के नष्ट होने का भय सता रहा है.
इन जिलों में भी बारिश की सूचना
बता दें कि जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में भी मौसम का मिजाज बदला है. मुजफ्फरपुर में जहां आम और लीची की फसल को नुकसान होने की आशंका है. वहीं, मोतिहारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.