पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता में कमी के कारण तापमान बढ़ रहा था. जिस कारण बिहार में गर्मी थोड़ी बढ़ गई थी. लेकिन तेज हवा के साथ बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से राज्य के 8 जिलों के लिए तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन 8 जिलों में अगले 2 से 3 घंटों में मेघ गर्जन, आंधी, बिजली और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि तेज बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
लोगों से घरों में ही रहने की अपील
बता दें कि बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. राज्य में सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले बिहार से गुजर रही थी, वो अब हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों से गुजर रही है. जिस कारण से बिहार के मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आंधी और बारिश के दौरान घरों में रहें.