ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, पटना के कई VIP इलाके में सड़कों पर गिरे पेड़

राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम बदल गया है. तेज आंधी के वजह से पटना के कई वीआईपी इलाकों में पेड़ टूटकर सड़को पर गिर गए.

तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश
तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. पटना समेत आसपास के इलाके में तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राज्य का मौसम सुहावना तो हुआ. लेकिन आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. राजधानी पटना के वीआईपी इलाकों समेत कई इलाकों में भारी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने की वजह से बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है. बिजली के तार टूट जाने के कारण ईटीवी भारत की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही.

शिक्षा मंत्री के आवास के पास भी गिरा पेड़
पटना के बोरिंग रोड चौराहा और इको पार्क के सामने भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई. इको पार्क के पास स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास के बाहर भी आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गई. पेड़ गिरने की वजह से काफी देर तक सड़कों पर परिचालन भी बाधित रहा. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौसम साफ होने के बाद पहुंचकर पेड़ के टूटे शाखाओं को काटकर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन चालू किया जा सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आंधी-तूफान ने बढ़ाई परेशानी'
इको पार्क के पास पेट टूटने की वजह से सड़क किनारे बैरिकेडिंग को भी क्षति हुई है. कई कंपनियों के केबल वायर और ब्रॉडबैंड तार टूट गए. मौके पर क्षतिग्रस्त वायर को ठीक करने पहुंचे केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कर्मी अमर ने बताया कि कोरोनावायरस के महामारी के बीच आंधी पानी से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है. आंधी के कारण कई जगह से तार टूटने की घटनाएं सामने आई है. जिसके बाद वे मौसम साफ होते ही क्षतिग्रस्त वायर को दुरुस्त कर रहे हैं. ताकि लोगों को इंटरटेनमेंट की सुविधाएं मिलती रहे.

मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी. मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ने के कारण उत्तरी राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है. पूर्वी-उत्तर भारत की ओर पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से बिहार में भी मौसम करवट ले रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है.

पटना: राजधानी पटना समेत शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. पटना समेत आसपास के इलाके में तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राज्य का मौसम सुहावना तो हुआ. लेकिन आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. राजधानी पटना के वीआईपी इलाकों समेत कई इलाकों में भारी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने की वजह से बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है. बिजली के तार टूट जाने के कारण ईटीवी भारत की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही.

शिक्षा मंत्री के आवास के पास भी गिरा पेड़
पटना के बोरिंग रोड चौराहा और इको पार्क के सामने भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई. इको पार्क के पास स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास के बाहर भी आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गई. पेड़ गिरने की वजह से काफी देर तक सड़कों पर परिचालन भी बाधित रहा. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौसम साफ होने के बाद पहुंचकर पेड़ के टूटे शाखाओं को काटकर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन चालू किया जा सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आंधी-तूफान ने बढ़ाई परेशानी'
इको पार्क के पास पेट टूटने की वजह से सड़क किनारे बैरिकेडिंग को भी क्षति हुई है. कई कंपनियों के केबल वायर और ब्रॉडबैंड तार टूट गए. मौके पर क्षतिग्रस्त वायर को ठीक करने पहुंचे केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कर्मी अमर ने बताया कि कोरोनावायरस के महामारी के बीच आंधी पानी से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है. आंधी के कारण कई जगह से तार टूटने की घटनाएं सामने आई है. जिसके बाद वे मौसम साफ होते ही क्षतिग्रस्त वायर को दुरुस्त कर रहे हैं. ताकि लोगों को इंटरटेनमेंट की सुविधाएं मिलती रहे.

मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी. मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ने के कारण उत्तरी राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है. पूर्वी-उत्तर भारत की ओर पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से बिहार में भी मौसम करवट ले रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.