पटना: बिहार में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने विभाग ने 5 अगस्त तक प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
-
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/QTkwiVIb2O
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/QTkwiVIb2O
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/QTkwiVIb2O
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, बांका, जमुई और मुंगेर समेत 18 जिले शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के दौरान 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जारी की गई है.
-
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/PldrBaggre
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/PldrBaggre
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/PldrBaggre
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 2, 2023
मौसम विभाग की लोगों से अपील: पटना मौसम विभाग ने बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और सावधान रहें. वहीं बारिश के दौरान खेतों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की भी बात कही गई है. इसके साथ ही लोगों को पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की भी बात कही गई है. किसानों को बारिश के दौरान खेतों में नहीं जाने की सलाह दी गई है और सामान्य सौसम होने की प्रतिक्षा करने की बात कही गई है.