ETV Bharat / state

राज्य के वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरूद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों के मामले में पटना हाई कोर्ट में हुई सुनवाई - Hearing On Patna High Court

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरूद्ध लंबित मुकदमों के मामले पर सुनवाई (Hearing On Patna High Court) करते हुए आदेश दिया है कि संबंधित कोर्ट इन मामलों में दिन प्रतिदिन सुनवाई कर तेजी से मामलों का निपटारा करें. पढ़ें पूरी खबर.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:01 PM IST

पटना: राज्य के पूर्व और वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की डिवीजन बेंच ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि इन मुकदमों पर सम्बंधित कोर्ट प्रति दिन सुनवाई कर तेजी से इन मामलों को निष्पादित करें.

ये भी पढ़ें-पटना HC ने बियाडा आवंटित भूमि के 139 यूनिटों पर शीघ्र निर्णय लेने का दिया निर्देश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पटना हाईकोर्ट में वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सुनवाई की जा रही है. आज कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को अभियोजन के डायरेक्टर के साथ अविलंब बैठक करके गवाही के लिए लंबित मुकदमों में यथाशीघ्र गवाह पेश करने को कहा है.

हाई कोर्ट के पिछले आदेश के आलोक में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत हलफनामा देते हुए इनके विरुद्ध लंबित मुकदमों के संबंध में चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और बहस की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एमपी और एमएलए के विरुद्ध राज्य सरकार को मुकदमों में फैसले, बहस, चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और संज्ञान के संबंध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था.

इसको लेकर कोर्ट ने विभिन्न समय सीमा के भीतर ट्रायल कोर्ट और डीजीपी को समय सीमा में उचित आदेश पारित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. इन मामलों पर आगे की सुनवाई अब चार सप्ताह बाद होगी.

ये भी पढ़ें-न्यायालय की अवमानना मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राज्य के पूर्व और वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की डिवीजन बेंच ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि इन मुकदमों पर सम्बंधित कोर्ट प्रति दिन सुनवाई कर तेजी से इन मामलों को निष्पादित करें.

ये भी पढ़ें-पटना HC ने बियाडा आवंटित भूमि के 139 यूनिटों पर शीघ्र निर्णय लेने का दिया निर्देश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पटना हाईकोर्ट में वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सुनवाई की जा रही है. आज कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को अभियोजन के डायरेक्टर के साथ अविलंब बैठक करके गवाही के लिए लंबित मुकदमों में यथाशीघ्र गवाह पेश करने को कहा है.

हाई कोर्ट के पिछले आदेश के आलोक में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत हलफनामा देते हुए इनके विरुद्ध लंबित मुकदमों के संबंध में चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और बहस की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एमपी और एमएलए के विरुद्ध राज्य सरकार को मुकदमों में फैसले, बहस, चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और संज्ञान के संबंध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था.

इसको लेकर कोर्ट ने विभिन्न समय सीमा के भीतर ट्रायल कोर्ट और डीजीपी को समय सीमा में उचित आदेश पारित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. इन मामलों पर आगे की सुनवाई अब चार सप्ताह बाद होगी.

ये भी पढ़ें-न्यायालय की अवमानना मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.