पटना: विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की ओर से चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस वीरेंद्र कुमार ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें- HC परिसर स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका
यह चुनाव याचिका विपिन कुमार उर्फ विपिन मंडल ने दायर की है. चुनाव याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन पदाधिकारी ने आनन-फानन में उसके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया. इससे वे चुनाव नहीं लड़ सके. नामांकन पत्र का सही से जांच नहीं किया गया.
जदयू विधायक को नोटिस
इस चुनाव याचिका को भी कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए जदयू विधायक को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.