पटना: राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Patna High Court On Jayprakash Narayan International Airport Patna) समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के विस्तार और भूमि अधिग्रहण व अन्य मुद्दों के मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court Regarding Expansion Of Airports In Bihar) में सुनवाई की गई. गौरव सिंह समेत अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान राज्य के विकास आयुक्त को दो सप्ताह में इससे सम्बंधित सभी पक्षों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें- HC की रोक के बावजूद गिरफ्तारी की धमकी देने पर गया SP को हलफनामा दायर करने का निर्देश
एयरपोर्ट विस्तार की अड़चन दूर करने का निर्देश: कोर्ट ने पटना एयरपोर्ट के निर्देशक को अगली सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित हो कर पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है. ताकि समस्या को बेहतर तरीके से समझा जा सके. राज्य में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, फारबिसगंज, मुंगेर और रक्सौल एयरपोर्ट हैं. इन एयरपोर्ट पर बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं के अभाव व सुरक्षा की भी समस्या है. कोर्ट ने पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित सभी जमीन अधिग्रहण के मुकदमों को डीएम को सुनवाई कर इन मामलों को 45 दिनों में निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में बिहार फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर हुई सुनवाई
एयरपोर्ट विस्तार के लिए नहीं मिल रही जमीन: पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह ने जानकारी दी थी कि कोर्ट ने दो दिनों के भीतर गया एयरपोर्ट के संबंध में जमीन अधिग्रहण को लेकर लंबित मुकदमों का चार्ट देने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने पूर्णिया एयरपोर्ट के संबंध में पटना हाईकोर्ट के समक्ष लंबित मुकदमों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. राज्य के कई एयरपोर्ट कार्यरत नहीं है. जबकि पटना एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बिहार सरकार से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भूमि की मांग कर रहा है. लेकिन जगह नहीं मिल रही है.
गया एयरपोर्ट के लिए भी 26 एकड़ जमीन ही दी गयी है. बाकी जमीन अबतक नहीं दिया गया है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत बिहार सरकार ने लगभग 260 करोड़ रुपये के लिए अपील दायर कर रखा है. इस कारण न तो मुआवजा मिला है और न जमीन अधिग्रहण पूरा हुआ है. बिहार में बिहटा का एयरपोर्ट स्टेशन, पूर्णिया एयरपोर्ट और सबेया एयरपोर्ट सिर्फ सेना के इस्तेमाल के लिए है.
तीन सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई: भागलपुर एयरपोर्ट, जोगबनी स्थित फारबिसगंज एयरपोर्ट, मुंगेर एयरपोर्ट और रक्सौल एयरपोर्ट बंद पड़े हुए हैं. बिहार में सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गया और पटना में है. गया एयरपोर्ट राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जहां से मुख्यत बौद्ध देशों जैसे श्रीलंका व कंबोडिया आदि के लिए फ्लाइट चलाई जाती है. इस मामले पर आगे की सुनवाई अब तीन सप्ताह बाद होगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP