पटना: पटना में शुक्रवार को आस्था फॉउंडेडन के बैनर तले पटना ज़ू (Patna Zoo) के गेट नंबर-2 से वाक फॉर डायबिटीज (Diabetes) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) और बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पटना के डॉक्टर भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, मिलेगा 'जश्न ए टीका' अवार्ड
बिहार सरकार लगातार डायबिटीज को लेकर लोगो को जागरूक कर रही है. साथ ही कई स्वयं सेवी संस्था भी इसमें अपना योगदान दे रहा है. जिससे लोग इस बीमारी को समझे और जागरूक हो. शुक्रवार को वाक फ़ॉर लाइफ अभियान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मधुमेह से ग्रसित लोगों के लिए पैदल चलना काफी जरूरी है. लोगों को पैडल चलना चाहिए, जिससे वो स्वास्थ्य रहेंगे.
बिहार सरकार के गृह सचिव रहे अंजनी कुमार सिंह ने कहा की मधुमेह के मरीज चलने को संकल्प बनाये तब जाकर उनकी सेहत अच्छी रहेगी. उन्हींने कहा कि दवा से अच्छा पैदल चलना है. वहीं, आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरुषोतम सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में हमने मधुमेह को लेकर अभियान चला रखा है. लोगों को वाक फॉर लाइफ को लेकर प्रेरित कर रहे है और लोग भी हमारी बातों को मान रहे है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग मधुमेह बीमारी को लेकर जागरूक होकर हमारे अभियान से जुड़कर फायदा उठाएंगे.
यह भी पढ़ें - बिहार में 3270 स्थाई आयुष चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, देसी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम