ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संकट के बीच एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री, केंद्र से बिहार को मिले वेंटिलेटर - कंगन घाट

बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कंगन घाट अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा बिहार को अब तक 486 वेंटिलेटर केंद्र से प्राप्त हो चुके हैं.

mangal
mangamangal
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:51 PM IST

पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी गई है. जिसको लेकर अधिकारी से लेकर मंत्री तक अस्पताल का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्था सही से हो इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिए जा रहे हैं. विभाग के प्रधान सचिव और मंत्री लगातार कोविड अस्पताल का जायजा ले रहे हैं.

कोरोना संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में
बिहार में कोरोना संक्रमण ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. विभाग के मंत्री कोविड अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एनएमसीएच, पीएमसीएच, पाटलिपुत्र अशोक अस्पताल और कंगन घाट अस्पताल का दौरा पीपीई किट पहनकर किया. स्वास्थ्य मंत्री लगातार कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जान रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

केंद्र से अब तक 448 मिनट लेटर प्राप्त हुए
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कंगन घाट अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि बिहार को अब तक 486 वेंटिलेटर केंद्र से प्राप्त हो चुके हैं. कंगन घाट में 200 बेड के अस्पताल में 50 बेड पर ऑक्सीजन के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. प्रत्येक पाली में 2 चिकित्सक और 3 पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. मरीजों के लिए दवा भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में कार्यरत 383 चिकित्सकों के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी गई है और जरूरत पड़ने पर संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. मंगल पांडे ने कहा कि पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में 72 बेड पर ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन की व्यवस्था एवं दस बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था करा दी गई है.

पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी गई है. जिसको लेकर अधिकारी से लेकर मंत्री तक अस्पताल का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्था सही से हो इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिए जा रहे हैं. विभाग के प्रधान सचिव और मंत्री लगातार कोविड अस्पताल का जायजा ले रहे हैं.

कोरोना संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में
बिहार में कोरोना संक्रमण ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. विभाग के मंत्री कोविड अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एनएमसीएच, पीएमसीएच, पाटलिपुत्र अशोक अस्पताल और कंगन घाट अस्पताल का दौरा पीपीई किट पहनकर किया. स्वास्थ्य मंत्री लगातार कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जान रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

केंद्र से अब तक 448 मिनट लेटर प्राप्त हुए
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कंगन घाट अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि बिहार को अब तक 486 वेंटिलेटर केंद्र से प्राप्त हो चुके हैं. कंगन घाट में 200 बेड के अस्पताल में 50 बेड पर ऑक्सीजन के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. प्रत्येक पाली में 2 चिकित्सक और 3 पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. मरीजों के लिए दवा भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में कार्यरत 383 चिकित्सकों के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी गई है और जरूरत पड़ने पर संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. मंगल पांडे ने कहा कि पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में 72 बेड पर ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन की व्यवस्था एवं दस बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.