ETV Bharat / state

NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय - बिहार में कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं. सरकारी अस्पतालों में बेड खाली नहीं होने के चलते मरीजों को इलाज से वंचित रहना पड़ रहा है. इसके चलते सरकार ने अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने का फैसला किया है. एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा.

mangal pandey
मंगल पांडेय
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:55 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार गंभीर है. सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा "आईजीआईएमएस में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है. इसके अलावा एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा. यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा."

आईजीआईएमएस में होगी 100 बेड की व्यवस्था
"तीन दिन के अंदर आईजीआईएमएस में 100 बेड की और व्यवस्था की जाएगी. सभी जगहों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता बरकरार रहेगी. ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में प्रधान सचिव ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. टेस्टिंग के अलावा वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार गंभीर है. सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा "आईजीआईएमएस में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है. इसके अलावा एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा. यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा."

आईजीआईएमएस में होगी 100 बेड की व्यवस्था
"तीन दिन के अंदर आईजीआईएमएस में 100 बेड की और व्यवस्था की जाएगी. सभी जगहों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता बरकरार रहेगी. ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में प्रधान सचिव ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. टेस्टिंग के अलावा वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.