पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के अभियान की शुरुआत के दौरान आईजीआईएमएस में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का धन्यवाद दिया.
मंगल पांडे की बड़ी बातें-
- मन में संतोष है.
- विश्वास का भाव है.
- जिस संटकट से पूरा देश जूझ रहा था, उससे निकलने का सास्ता मिल गया है.
- इस बीमारी ने बहुत परेशान किया था.
- इस बीमारी को समाप्त करने वाला टीका हमें मिल गया है.
- विश्वास है कि देश दुनिया को कोरोना से मुक्त होते देखेंगें.
- 30 करोड़ लोगों को टीका मिलेगा.
- दो डोज में टीका मिलेगा.
- पहला डोज आज दिया जा रहा है.
- 14 दिनों के बाद एंटी बॉडी तैयार होगा.
- 42 दिनों के बाद टीके का असर होगा.
- टीके के बाद भी सावधानी बरतनी होगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा की 'साइकिल गर्ल' ज्योति को मिला सम्मान, 'नशा मुक्ति' अभियान की बनाई गईं ब्रांड एम्बेसडर
राजनीति ना करे विपक्ष
इस दौरान मंगल पांडे ने कहा की टीकाकरण पर विपक्ष राजनीति ना करें. क्योंकि इसे किसी राजनेता ने नहीं बनाया है. कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों ने बनाया है. और हमें अपने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर पूरा भरोसा होना चाहिए.