पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिनेश रिसर्च इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल का उद्धघाटन दानापुर के गोला रोड में किया. गोला रोड स्थित डीआरआई सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, पैथोलॉजी, आईसीयू आदि की सुविधा है.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार से बहाएंगे उद्योगों के विकास की गंगा
"यह अस्पताल बिहार के लिए वरदान साबित होगा. इसमें हड्डी रोग, नेत्र चिकित्सा, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी, ह्रदय रोग, जेनेरल सर्जरी, मेडिसिन, मधुमेह क्लीनिक, रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, चर्म रोग इत्यादि विभाग हैं. ऑर्थोपेडिक विभाग में डॉ एस. एस. झा, विश्व विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन सिंह, पूर्व मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और एचओडी पीएमसीएच की टीम होगी. स्त्री रोगों के इलाज के लिए डॉ. वीणा मिश्रा, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और पूर्व प्रोफेसर की टीम अपनी सेवाएं देगीं"- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें: पटना: पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी
प्रभावी वायु संचालन का इंतजाम
हृदय रोगों के इलाज के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध डॉ. मनीष गुंजन आएंगे. डॉ. मनीष गुंजन, जी. बी.पंत अस्पताल, दिल्ली, मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, फोर्टिस अस्पताल दिल्ली इत्यादि में कार्य का अनुभव रखते हैं. बता दें पटना में पहला अस्पताल एक ग्रीन बिल्डिंग में स्थापित है. जिसमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा की बचत, प्राकृतिक रोशनी, प्रभावी वायु संचालन इत्यादि का इंतजाम किया जा रहा है. इस अस्पताल में अंदर ही फॉर्मेसी की भी व्यवस्था है.