पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Birthday) के दिन बिहार में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने स्वास्थ्यकर्मियों, जिलाधिकारियों और प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक दिन (शुक्रवार) में 30,67,918 लोगों को वैक्सीन लगाकर बिहार ने यह साबित कर दिया है कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की पकड़ ग्रामीण स्तर पर काफी मजबूत है.
इसे भी पढ़ें-मंगल पांडे का दावा- 'इस महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ लोगों का होगा वैक्सीनेशन'
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बिहार में भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 30 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस लक्ष्य को पार करते हुए 30,67,918 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
"शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में व्रत और त्योहार भी थे. कई जिलों में बारिश भी हो रही थी. लेकिन बावजूद इन सब के बिहार में टीकाकरण काफी सफल रहा. इसके लिए हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों, जिलाधिकारियों और प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हैं. यह सफलता उन लोगों के मुंह पर तमाचा भी है जो बिहार सरकार के प्रयासों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का काम करते हैं."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
इसे भी पढ़ें- विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार, एक दिन में रिकॉर्ड 28.71 लाख वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की ताकत और पहुंच का अंदाजा इस अभियान के सफल होने से लगाया जा सकता है. प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब वैक्सीनेशन हुए. टीकाकरण उन क्षेत्रों में भी खूब हुए जहां बाढ़ जैसे हालात हैं. बिहार ने पूरे देश में शीर्ष पर अपना स्थान दर्ज कराया है. इससे पूरे देश में बिहार का मान बढ़ा है.