पटना: बिहार विधान परिषद का 192 वां सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस सत्र में कुल 21 बैठकें हुईं. कार्यकारी सभापति मो. हारुण रशीद ने कहा कि यह सत्र ऐतिहासिक सत्र के रूप में याद किया जाएगा.
मो. हारुण रशीद ने विधान परिषद के 192वें सत्र के सफल संचालन के लिए सभी को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए और सभी विधान मंडलों के लिए बिहार विधान परिषद का यह सत्र एक उदाहरण है. बिना किसी व्यवधान के सभी 21 दिन सदन की कार्यवाही सफल तरीके से चली.
कई समस्यायों का हुआ समाधान
मानसून सत्र में कुल 1079 प्रश्न सदस्यों की ओर से मिले थे. इनमें से 1020 प्रश्नों को अनुमति दी गई. इनमें से पांच सौ से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर सरकार ने दिया. इसके साथ ही प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल और निवेदन के माध्यम से जनहित से जुड़े कई मामले सदन में उठाए गए. जिसका समाधान किया गया.
कई विधेयक हुए पास
बता दें कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पास किए गए. इनमें बिहार विनियोग विधेयक, बिहार विनियोग अधिकाय व्यय विधेयक, बिहार मोटर वाहन करा रोपण संशोधन विधेयक 2019, बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2019 और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विधेयक 2019 शामिल हैं.