ETV Bharat / state

चिराग पर हम ने कसा तंज, पूछा- आप आते कब हैं बिहार - चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने तंज कसा है. हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि जब बिहार में आते ही नहीं तो उन्हें डर कैसा ? उन्होंने कहा कि अपराध के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम विपक्षी पार्टियां कर रही है.

Paswan
प्रवक्ता
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:47 AM IST

पटना: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. इसको लेकर हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ तौर कहा है कि जीतन राम मांझी ने कह दिया है कि आप बिहार में आते कब हैं जो उन्हें डर लगता है.

'हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कह दिया है कि चिराग पासवान को बिहार से कोई मतलब नहीं है जब वो बिहार आते ही नहीं तो फिर किस हैसियत से अपराध को लेकर बोलते हैं.'- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

Chirag Paswan
विजय यादव, प्रवक्ता, हम

पढ़ें: 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' पहुंचाने की कवायद शुरू, जिलास्तरीय अनुश्रवण दल का गठन

'चिराग और तेजस्वी को जनता ने किया रिजेक्ट'

हम प्रवक्ता ने कहा कि उनके पिताजी एक समय में जंगलराज के पार्ट थे और आज चिराग उस जंगलराज की चर्चा नहीं करते. खामखा सरकार को घेरते हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हो या तेजस्वी दोनों को बिहार की जनता ने रिजेक्ट किया है. जनता हमारी सरकार पर भरोसा करती है और मुख्यमंत्री खुद अपराध को लेकर मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आदेश दे रहे है. जल्द ही ऐसे अपराध रुकेंगे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राज्यपाल या राष्ट्रपति से मिलें. लेकिन फिर भी वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं. जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. अनर्गल बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला है. सरकार प्रयासरत है. जल्द ही इंडिगो मैनेजर हत्या कांड में अपराधी गिरफ्तार होंगे.

पटना: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. इसको लेकर हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ तौर कहा है कि जीतन राम मांझी ने कह दिया है कि आप बिहार में आते कब हैं जो उन्हें डर लगता है.

'हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कह दिया है कि चिराग पासवान को बिहार से कोई मतलब नहीं है जब वो बिहार आते ही नहीं तो फिर किस हैसियत से अपराध को लेकर बोलते हैं.'- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

Chirag Paswan
विजय यादव, प्रवक्ता, हम

पढ़ें: 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' पहुंचाने की कवायद शुरू, जिलास्तरीय अनुश्रवण दल का गठन

'चिराग और तेजस्वी को जनता ने किया रिजेक्ट'

हम प्रवक्ता ने कहा कि उनके पिताजी एक समय में जंगलराज के पार्ट थे और आज चिराग उस जंगलराज की चर्चा नहीं करते. खामखा सरकार को घेरते हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हो या तेजस्वी दोनों को बिहार की जनता ने रिजेक्ट किया है. जनता हमारी सरकार पर भरोसा करती है और मुख्यमंत्री खुद अपराध को लेकर मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आदेश दे रहे है. जल्द ही ऐसे अपराध रुकेंगे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राज्यपाल या राष्ट्रपति से मिलें. लेकिन फिर भी वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं. जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. अनर्गल बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला है. सरकार प्रयासरत है. जल्द ही इंडिगो मैनेजर हत्या कांड में अपराधी गिरफ्तार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.