पटना: छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. बिहार में कुल 58.92 फीसदी वोट पड़े. यह मतदान फीसद गत लोकसभा चुनाव से 1.56 फीसद अधिक रही. गत लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 57.36 फीसद वोट पड़े थे.
66 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
बिहार चौथे चरण की पांच सीटों में 66 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इस चरण में कुल 88 लाख मतदाताओं ने वोट दिया. चुनाव आयोग ने इसके लिए 8,834 मतदान केंद्र बनाए थे. चौथे चरण में सर्वाधिक मतदाताओं और सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला संसदीय क्षेत्र बेगूसराय था.
कहां कितने वोट पड़े
चुनाव आयोग के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार दरभंगा में 56.68, उजियारपुर में 60.56, समस्तीपुर में 60.80, बेगूसराय में 61.27 तथा मुंगेर में 55.38 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि देर शाम तक मतदान केंद्रों पर कतार में लगे मतदाता शाम छह बजे के बाद तक वोट देते रहे.
छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान
मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. मुंगेर के सूर्यगढ़ा स्थित बूथ नंबर 222, 223 पर पुलिस-पब्लिक के बीच पथराव को छोड़ दें तो कहीं से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली. हालांकि, जगह-जगह छिटपुट घटनाएं जरूर हुईं. बाढ़ के नीरपुर गांव में दो पक्षों में झड़प हो गई. वहीं लखीसराय में एक पत्रकार से भी मारपीट की घटना घटी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की टीम सुबह से पोलिंग बूथों की निगरानी करती रही. मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.