पटना: जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram Singh) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपित फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ( Doctor Rajeev Kumar Singh ) और उनकी पत्नी खुशबू सिंह ( Khusboo Singh ) को गुरुवार को जेल भेज दिया.
वहीं, घटना को अंजाम देने वाले शूटर सहित हत्या की सुपारी लेने वाले मिहिर सिंह सहित अमन, आर्यन और शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. आन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि 23 सितंबर को डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस
गिरफ्तारी से एक दिन पहले 22 सितंबर को डॉक्टर ने राजीव ने फेसबुक पर अपनी सफाई दी थी. फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति एक साल से किसी के घर आए तो फैमिली जैसा रिश्ता बन ही जाएगा. पढ़िए राजीव ने क्या लिखा है....
'नमस्कार, मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह पुलिस का इन्वेस्टिगेशन है. मुझे उनपर पूरा भरोसा है कि वो लोग अच्छा निर्णय लेकर आएंगे. कुछ मीडिया हाउस को मसाला मिल गया है. एक डॉक्टर और समाजसेवी का चीरहरण कर चुके हैं. रही बात नजदीकी की, तो कोई भी अगर एक साल से घर आ रहा तो एक फैमिली जैसा रिश्ता हो जाता है. आपके घर कोई नौकरी कर रहा, वह क्या सोच के आया है उसके मन में क्या चल रहा यह कोई कैसे जानेगा कि वह आपको सपोर्ट करने आया है या बर्बाद? कोई महिला क्या सेल्फ डिपेंडेंट नहीं हो सकती? कोई जिम नहीं कर सकती? कल क्या जवाब देंगे जब पुलिस की जांच में कुछ और आएगा?
ये भी पढ़ें- VIDEO: घायल जिम ट्रेनर ने खोला राज- 'खुशबू सिंह ने कहा था मरवा दूंगी, उसी ने मुझपर चलवाई गोली'
गौरतलब है कि गुरुवार को ही पटना पुलिस ने इस पूरे मामला का खुलासा कर दिया था. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने ये बात कबूल की थी कि उन्होंने विक्रम सिंह पर गोलीबारी की है. इसके लिए खुशबू के दोस्त मिहिर ने ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. डॉक्टर की पत्नी की जिम ट्रेनर विक्रम से दोस्ती थी. डॉक्टर के घर आना-जाना करता था और उसकी पत्नी से उसका गहरा संबंध भी था. पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर महिला और विक्रम के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद उन्हें सुपारी दी गई थी.
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, खुशबू सिंह द्वारा ही जिम ट्रेनर की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर (Contract Killer) को सुपारी दी गई थी. पटना एसएसपी के अनुसार, खुशबू ने अपने दोस्त मिहिर यादव को इस बाबत बात किया था. खुशबू की बातों में आकर मिहिर यादव ने अपने कजन के जरिए शूटर से बात की. बताया जाता है कि मिहिर खुशबू से दोस्ती के चक्कर में लाइनर बना था.
ये भी पढ़ें- BF को मारने के लिए खुशबू ने 'दोस्त' को दी थी सुपारी... दो महीने से पटना में रह रहे थे शूटर
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के दो माह पहले से ही मिहिर पटना के भागवत नगर इलाके में एक मकान किराया पर लिया था. उस मकान का किराया हर 14 हजार रुपये था. इसके बाद मिहिर ने अमन, आर्यन और शमशाद नाम के तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को काम के लिए हायर किया था. एसएसपी ने बताया कि खुशबू के जिस दोस्त मिहिर ने मर्डर की प्लानिंग रची उससे खुशबू का 5-6 साल पुराना अंतरंग संबंध रहा है.
इशारों-इशारों में एसएसपी ने बताया कि मिहिर-खुशबू का संबंध उस लेवल का था, जिसे हम खुलकर नहीं बता सकते. एसएसपी ने कहा कि आप लोग समझ रहे होंगे के कि दोनों के संबंधों को लेकर मैं क्या कहना चाह रहा हूं. वैसे तो मिहिर से खुशबू का पुराना रिश्ता था लेकिन बीच में संबंध टूट गया था. लेकिन जैसे ही विक्रम से संबंध टूटा वैसे ही मिहिर ने फिर से खुशबू की लाइफ में एंट्री मार ली.
ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि बिक्रम से संबंध टूटने के बाद खुशबू ने मई 2021 से अब तक 900 कॉल किए गए. इस दौरान दोनों में 4 लाख सेकेंड बात हुई है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार, पुलिस को बहुत पुराना कॉल डिटेल नहीं मिल पाता है. लेकिन पुलिस ने सितंबर से 2020 से लेकर अब तक का कॉल रिकार्ड निकलवाया है. जिम ट्रेनर विक्रम से लेकर डॉ राजीव और उसकी पत्नी खुशबू सिंह का. जिम ट्रेनर विक्रम और खुशबू सिंह के बीच 1 सितंबर 2020 से मई 2021 यानि लगभग 8-9 महीने में 1875 बार फोन पर बात हुई. दोनों ने सिर्फ फोन पर साढे पांच लाख सेंकेड बात की.
एसएसपी के अनुसार, खुशबू का जब तक जिम ट्रेनर विक्रम से संबंध था, तब तक उसने एक बार भी मिहिर को कॉल नहीं किया था. लेकिन बिक्रम से संबंध टूटने के अगले दिन से ही मिहिर ने उसके जीवन में एंट्री मारी. मई 2021 से अब तक खुशबू और मिहिर के बीच 900 कॉल पर बात हुई. दोनों ने चार महीने में चार लाख सेकेंड बातचीत की.
ये भी पढ़ें- पुरानी महबूबा का दिल जीतने के लिए आशिक बना लाइनर, पढे़ं खतरनाक मंसूबे की पूरी कहानी
एसएसपी ने बताया कि खुशबू के कहने पर दानापुर के रहने वाले मिहिर यादव ने अपने रिश्तेदार सूरज के जरिये उसने अमन, आर्यन और शमशाद नामक सुपारी किलर्स को हायर किया था. इन तीनों में अमन का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. वह समस्तीपुर का रहने वाला है.
वहीं, बेगूसराय के रहने वाले मो. शमशाद पर पहले भी आर्म्स एक्ट का केस हो चुका है. तीसरा शूटर आर्यन सोनपुर का रहने वाला है और उस पर भी पहले से आर्म्स एक्ट का केस है. तीनों शूटर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.