पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को जेडीयू कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
गुप्तेश्वर पांडेय और सीएम नीतीश के बीच 10 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद वो बाहर निकल गए. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि 'मैं यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आया था. मैं उनका धन्यवाद करने आया था कि उन्होंने डीजीपी के रूप में मुझे अपने कर्त्तव्यों की सेवा करने की पूरी आजादी दी है'.
गुप्तेश्वर पांडे ने लिया वीआरएस
बता दें कि हाल में ही बिहार के डीजीपी पद पर रहते हुए पुलिस सेवा से गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस ले लिया है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वाल्मीकिनगर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकते हैं.