पटनाः अयोध्या पर बहुप्रतीक्षित फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने रामलला की विवादित जमीन हिंदुओं के हवाले कर दिया है और मुसलमानों के लिए 5 एकड़ जमीन अलग से देने का आदेश दिया है. पटना में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि फैसले का हम सब सम्मान करते हैं. बिहार समेत पूरे देश में अमन चैन कायम रहे यही हमारी दुआ है.
'फैसले को सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए'
बलियावी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आया है, वो हम सबको मंजूर है. बहुत दिनों से हमें इस मामले में फैसले का इंतजार था और सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है उसे सबको सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए.
'सब लोग अपने काम धंधे और रोजगार पर ध्यान दें'
बलियावी ने ये भी कहा कि बिहार के लोग अमन पसंद रहे हैं और आगे भी रहेंगे. हम सब यह चाहते हैं कि पूरे देश में शांति रहे और सब लोग अपने-अपने काम धंधे रोजगार पर ध्यान दें. अपनी दिनचर्या सामान्य तौर पर करें और देश की तरक्की की बात सोंचे.